अर्पिता खान से मिलीं Priyanka Chopra, बेटी मालती संग सलमान खान की भांजी ने एंजॉय किया प्ले टाइम
Priyanka Chopra and Arpita Khan daughter: प्रियंका चोपड़ा ने एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका की बेटी मालती मैरी प्ले टाइम एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

Priyanka Chopra and Arpita Khan daughter: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा वेकेशन मोड में हैं. इस वेकेशन में उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने भी ज्वॉइन किया. सभी लोग यूएस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.इस दौरान उनके बच्चे भी साथ हैं. अर्पिता और आयुष न्यूयॉर्क में प्रियंका के घर गए.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर इस वेकेशन से जुड़ी एक क्यूट वीडियो शेयर की है. वीडियो में प्रियंका की बेटी मालती मैरी और अर्पिता की बेटी आयत साथ में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ा हुआ है. मालती के हाथ में एक सॉफ्ट टॉय भी नजर आ रहा है.
प्रियंका ने शेयर किया बेटी का वीडियो
इस दौरान मालती को ब्लू टॉप और व्हाइटपैंट में देखा जा सकता है. वहीं आयत मल्टी कलर की ड्रेस में दिखीं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस ने काफी पसंद किया. हालांकि, वीडियो में दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. प्रियंका ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अर्पिता आपसे मिलकर अच्छा लगा. हमारी बेटियां सच्ची दोस्त बन गई हैं. अर्पिता ने इस वीडियो को री-पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- प्रियंका आपसे मिलना हमेशा अच्छा होता है. आपके और मालती के साथ समय बिताकर अच्छा लगा.

बता दें कि अर्पिता और प्रियंका अच्छी दोस्त हैं. सालों से वो साथ में हैं. पर्सनल लाइफ में प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी की है. उनकी शादी 2018 में हुई थी. ये शादी राजस्थान में हुई थी. वहीं अर्पिता और आयुष ने 2014 में शादी की थी.
वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा को फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में देखा जा रहा है. हेड्स ऑफ स्टेट अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब वो फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी. इसके अलावा वो सिटाडेल 2 में भी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- अब 'महाभारत' कोई नहीं रोक सकता, 'रामायण' के आते ही सुपरस्टार का ऐलान, कास्टिंग भी कंफर्म कर दी
Source: IOCL





















