Preity Zinta ने मनाया जुड़वा बच्चों का पहला बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'मैंने हमेशा तुम्हारी कामना की...'
Priety Zinta With Her Twins: अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय के पहले जन्मदिन का जश्न मनाते हुए प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत मैसेज पोस्ट किया है.

Priety Zinta With Her Twins: अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय के पहले जन्मदिन का जश्न मनाते हुए प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने अपने दोनों बच्चों के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें से कुछ भी उनकी मां होने के करीब नहीं है.
पिछले साल पति जीन गुडइनफ के साथ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत करने वाली प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की दो प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं. अपनी बेटी जिया के लिए प्रीति ने लिखा, "मैं हमेशा से जानती थी कि मैं तुम्हें चाहती हूं.. मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया. मेरा दिल भर गया है और मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगी. आपकी अनमोल मुस्कान और मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति मेरी छोटी जिया. जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी गुड़िया. आप वह सब कुछ हैं जिसकी मैंने कभी उम्मीद की थी. आपका जीवन आज और हमेशा प्यार और खुशी से भरा रहे. मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी. जन्मदिन मुबारक हो."
View this post on Instagram
अपने बेटे जय के लिए स्टार ने लिखा, "मैंने अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है. मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं .. इसमें, मैं यह सोचना बंद नहीं कर सकती कि हम एक-दूसरे के साथ कितना प्यार साझा करेंगे और मेरे छोटे से चमत्कार को देखकर मेरा दिल कितना भर जाएगा. मैं आपको हर दिन और अधिक प्यार करती हूं. जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी जान. आपका जीवन आज और हमेशा खुशियों से भरा रहे. जन्मदिन मुबारक हो मेरा जय."
View this post on Instagram
हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री ने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपने अमेरिकी साथी जीन गुडइनफ से शादी की. वह शादी के बाद लॉस एंजिल्स चली गईं और अक्सर भारत आती रहती हैं. प्रीति आखिरी बार पर्दे पर 2018 में फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Daughter: बेटी की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर आलिया-रणबीर, दोस्तों पर भी लगा दी ये पाबंदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























