‘संघर्ष’ के 19 साल पूरे होने पर प्रीति ज़िंटा ने किया खास ट्वीट, जवाब में अक्षय ने कही ये बात
आपको बता दें कि संघर्ष में अक्षय कुमार और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में किए उनके अभिनय को काफी तारीफें मिली थीं. खासकर आशुतोष राणा के किरदार को जमकर सराहा गया था.

मुंबई: तनुजा चन्द्रा की साल 1999 की हिट फिल्म 'संघर्ष' के 19 बरस पूरे होने पर सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा भावुक हो गईं और उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया. प्रीति ज़िंटा ने ट्वीट किया, "इतने सालों बाद भी यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब है. अगर मैं कलाकार नहीं होती तो, शायद 'संघर्ष' की रीत ओबरॉय होती. भट्ट परिवार और तनुजा को धन्यवाद. अक्षय कुमार और आशुतोष राणा का इसे खास बनाने के लिए शुक्रिया. 'संघर्ष' के 19 साल."
After all these years this film remains closest to my heart. If I was not an actor I would probably be #ReetOberoi from #Sangharsh. Thank you to the #Bhatts & #Tanuja for this opportunity. Thank you @akshaykumar & #AshutoshRana for making it so special! 😘 #19YearsOfSangharsh. pic.twitter.com/lGCIijXh5K
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 3, 2018
प्रीति ज़िंटा के ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया, "जैसी फीलिंग आपकी है वैसी ही मेरी भी है."
The sentiment is mutual ❤️ https://t.co/Pe5PGW9pDi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2018
आपको बता दें कि संघर्ष में अक्षय कुमार और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में किए उनके अभिनय को काफी तारीफें मिली थीं. खासकर आशुतोष राणा के किरदार को जमकर सराहा गया था.
अभिनय की बात करें तो प्रीति 'भैयाजी सुपरहिट' के साथ लौट रही हैं, जबकि अक्षय की अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'केसरी' है. उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ हाल ही में रिलीज़ हुई है जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहरा रही है.
यहां देखें फिल्म का हिट गाना...
Source: IOCL























