Poster Release: 'फर्स्ट सेकंड चांस' का पोस्टर जारी, अलग अंदाज में दिखीं 'हम आपके हैं कौन' की रेणुका
Poster Release: 'फर्स्ट सेकंड चांस' के पोस्टर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेणुका ने कितनी दमदार अदाकारी की होगी.

Poster Release: फिल्म 'फर्स्ट सेकंड चांस' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म में ''हम आपके हैं कौन'' की फेमस अदाकारा रेणुका शहाणे के साथ अनंत महादेवन और लक्ष्मी आर अय्यर हैं. फिल्म का पोस्टर काफी रोमांचक भरा है. जिसमें सभी कलाकारों के उम्र में अंतर के साथ अभिनेताओं की अलग-अलग भूमिका को देखा जा सकता है.
पोस्टर में आप देख सकते हैं कि यंग स्टार्स को दिखाने के लिए जहां ब्लैक व्हाइट बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया गया है, जो कि उनकी अतीत की भावनाओं को जगाने के लिए दर्शाता है तो वहीं, ओल्ड ऐज ग्रुप के लिए रंगीन चित्रण किया गया है. फिल्म में इन कलाकारों के अलावा बिग बाॅस फेम कंटेस्टेंट रहीं देवोलीन भट्टाचार्जी नजर आने वाली हैं तो वहीं उनके साथ साहिल उप्पल और निखिल संघ भी नजर आने वाले हैं.
RENUKA SHAHANE - ANANTH MAHADEVAN: 'FIRST SECOND CHANCE' FIRST LOOK... #FirstLook poster of #FirstSecondChance, starring #RenukaShahane, #AnanthMahadevan, #DevoleenaBhattacharjee, #SaahilUppal and #NikhilSangha... Produced-directed by #LakshmiIyer. #GiveLifeAnotherChance pic.twitter.com/TYqxmoGnUR
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2022
एक इंटरव्यू के दौरान बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आ रहीं रेणुका शहाणे ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि मैं ''फर्स्ट सेकेंड चांस'' करने के लिए इसलिए सहमत हुई क्योंकि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मैं लक्ष्मी की ऊर्जा, उत्साह, शिल्प और फिल्म निर्माण के लिए प्यार की सराहना करती हूं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ काम करने की तलाश में रही हूं.
दरअसल यह फिल्म के पीछे की कहानी असल जिदंगी से इंस्पायर्ड है. यह फिल्म स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. जिसका निर्देशन और निर्माण आर अय्यर ने किया है. वहीं, फिल्म के गानों में आनंद भास्कर ने अपनी आवाज दी है. जिन्होंने राब्ता और छम्मक छल्लो जैसे गाने गाए हैं. हंसिका अय्यर की आवाज के साथ संगीत दिया है.
फिल्म की निर्माता और निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर ने कहा कि रेणुका, अनंत देवोलीना और अन्य लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग का यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही. यह सभी लोगों काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं. मैं उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करके सम्मानित महसूस कर रही हूं. फिल्म की दुनिया का वर्णन करते हुए अभिनेता निर्देशक अनंत महादेवन शेयर करते हैं कि कहानी त्याग, लचीलापन और पुनरुत्थान की अलग-अलग भावनाओं को जन्म देगी. मेरा मानना है कि दर्शक जरूर इससे अपने आपको जोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें
Koffee with Karan: 'कॉफी विद करण' के फैंस के लिए बुरी खबर, करण जौहर ने किया ये बड़ा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















