बीवी पत्रलेखा की प्रग्नेंसी से क्यों डर गए थे राजकुमार राव? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
Patralekhaa- Rajkummar Rao: राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि राजकुमार उनकी प्रेग्नेंसी से डर गए थे.

राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस जोड़े ने 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर करके पत्रलेखा की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. वहीं अब, पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी के सफ़र के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि हालांकि उन्होंने नेचुरली कंसीव किया था, लेकिन उन्होंने सालों पहले अपने एग्स फ़्रीज़ करवा लिए थे जो काफी मुश्किल प्रोससे था. वहीं उन्होंने ये खुलासा किया कि उनके पति और एक्टर राजकुमार राव उनकी प्रेग्नेंसी से डर गए थे इसकी वजह भी उन्होंने बताई.
एग्स फ्रीज करवाना था काफी मुश्किल प्रोसेस
दरअसल सोहा अली खान से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, पत्रलेखा ने बताया, "मैंने भी लगभग तीन साल पहले अपने एग्स फ़्रीज़ करवाए थे, और अब जब मैं प्रेग्नेंट हूं, तो मुझे लगता है कि एग्स फ़्रीज़ करवाने से प्रेग्नेंसी कहीं ज़्यादा आसान थी. मेरे डॉक्टर ने मुझे नहीं बताया था कि यह कितना मुश्किल होगा."
उन्होंने बताया कि उनका वज़न बढ़ गया था और आगे कहा, "इसके अलावा, जब मेरे एग फ़्रीज़िंग का काम पूरा हो गया, तो मुझे जो उदासी महसूस हुई, वह भी कम हो गई, इसलिए, इन दोनों में से, मैं हमेशा यही सलाह दूंगी कि यंग लड़कियों को प्रेग्नेंट हो जाना चाहिए. यह उस पूरे प्रोसेस से गुज़रने से कहीं ज़्यादा आसान है."
पत्रलेखा की प्रेग्नेंसी से क्यों डर गए थे राजकुमार राव?
पत्रलेखा को पहले पता ही नहीं चला कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि टेस्ट किट का नतीजा नेगेटिव आया था. बाद में, एक गायनेकोलॉजिस्ट से कंसल्ट दौरान, उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं. वह और राजकुमार फर्स्ट ट्राइमेस्टर तक प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने एक शो के लिए कुछ कॉन्ट्रेक्ट किए थे और अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने से "बहुत डरे हुए" थे.
इसे लेकर पत्रलेखा ने कहा, "हमने इस ट्रैवल शो के लिए कॉन्ट्रेक्ट किया था. हमने दिसंबर या जनवरी में कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और फिर हमें पता चला कि मैं मार्च में प्रेग्नेंट हूं और अप्रैल में, हमें यह करना ही था, और हम कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए थे, और हम उन्हें बता भी नहीं सकते थे, लेकिन हम बहुत डरे हुए थे. हमें यह करना ही था क्योंकि यह एक कमिटमेंट थी, लेकिन यह बहुत डरावना था."
View this post on Instagram
राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी
राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी बॉलीवुड के सबसे दिल को छू लेने वाले रोमांस में से एक है. दोनों की पहली मुलाकात एक दशक से भी पहले हुई थी और समय के साथ उनका रिश्ता और भी मज़बूत होता गया. राजकुमार अक्सर कहते रहे हैं कि जब उन्होंने उन्हें एक विज्ञापन में देखा था, तभी से उन्हें पता था कि वह ही उनकी हमसफर हैं, और 2014 में फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम करने के बाद उनका रिश्ता और गहरा हुआ.
अक्टूबर 2021 में, राजकुमार ने एक इंटीमेट फंक्शन में पत्रलेखा को प्रपोज़ किया और एक महीने बाद 15 नवंबर को चंडीगढ़ में दोनों ने शादी कर ली, उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















