Pathaan Worldwide Collection: वैलेंटाइन डे पर एक्शन थ्रिलर 'पठान' को मिला भरपूर प्यार, SRK की फिल्म ने वर्ल्डवाइड इतने करोड़ बटोरे
Pathaan: : सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पूरी दुनिया में गदर मचा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक 'पठान' ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई कर ली है.

Pathaan Worldwide Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' ने अपने कलेक्शन से इतिहास रच दिया. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'पठान' (Pathaan) वर्ल्ड वाइड भी गदर मचा रही है और जमकर कलेक्शन कर रही है. वैलेंटाइन डे के मौके पर भी एक्शन थ्रिलर फिल्म पर दुनियाभर की ऑडियंस ने जमकर प्यार बरसाया और सिनेमाघरों में शाहरुख की फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े. तीसरे मंडे को कलेक्श में गिरावट दर्ज करने के बाद मंगलवार को वैलेंटाइन डे के दिन पठान की कमाई में एक बार फिर उछाल आया. चलिए यहां जानते हैं कि शाहरुख की स्पाई थ्रिलर 'पठान' ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.
वर्ल्ड वाइड 960 करोड़ के पार हुई ‘पठान'
‘ब्रह्मास्त्र’, ‘बाहुबली’ और ‘दृश्यम’ जैसी कई फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'पठान' ने वैलेंटाइन डे पर दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक ऑल इंडिया ‘पठान' ने 5.60 करोड़ की कमाई की जिसके बाद हिंदी में घरेलू नेट 482.23 करोड़ और साउथ में 17.60 करोड़ हो गया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 498.85 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं बुधवार को बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने बताया कि फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 960 करोड़ रुपये को पार कर गया है. ऐसे में पठान' अब 1000 करोड़ के आंकड़े से चंद कदम ही दूर है. उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म ये मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लेगी और इसी के साथ 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
#Pathaan #PATHAAN #ShahRukhKhan #PathaanCollection BLOCKBUSTER
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 14, 2023
1st Week:364.15 cr (351 cr Hindi)
2nd Week:94.75 cr (91.5 cr Hindi)
3rd Tuesday: 5.60 cr
Domestic Nett: 482.25 cr Hindi
498.85 cr(17.60 cr south)
Domestic Gross 600 cr
Overseas360 cr ($43.81M)
Total WW Gross:960 cr https://t.co/drdxuZ0AbG pic.twitter.com/JTWGzwHrDi
बॉक्स ऑफिस 'पठान' मचा रही धमाल
दुनिया भर के साथ-साथ 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं लेकिन पठान का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शाहरुख खान स्टारर फिल्म और भी नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
Source: IOCL





















