पसूरी सिंगर Ali Sethi ने सलमान तूर से शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'शायद ये मेरी न्यू...'
Pakistani singer Ali Sethi Marriage: पसूरी सिंगर अली सैठी ने अपनी शादी की वायरल खबरों पर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हाल ही में की गई पोस्ट के जरिए उन्होंने इसका खुलासा किया.

Pakistani singer Ali Sethi Marriage: पाकिस्तानी गायक अली सेठी की शादी की खबरें शुक्रवार को दिनभर चर्चाओं में रहीं. अफवाहें में दावा किया जा रहा था कि उन्होंने न्यूयॉर्क के पेंटर सलमान तूर से शादी कर ली है. जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का ताता लग गया था. अब इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए अली सेठी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
अली सेठी ने तोड़ी शादी पर चुप्पी
अली सेठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने उनकी शादी की खबरों का खंडन किया और लिखा, "मैं शादीशुदा नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि अफवाह किसने उड़ाई, लेकिन शायद ये मेरी नई रिलीज: पानिया के प्रमोशन में मेरी मदद करेगी." इसके साथ ही अली ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग का लिंक भी शेयर किया है.
'पसूरी' से भारत में मिली पहचान
बता दें अली सेठी अपने पहले नोवेल 'द विश मेकर' से पॉपुलर हुए थे. ये नोवेल 2009 में आया था. जिसके बाद उन्होंने 2012 में मीरा नायर की फिल्म 'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' के गाने 'दिल जलाने की बात करते हो' से सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 2015 में, उन्होंने पंजाबी लोक गीत 'उमरां लंगियां' के साथ कोक स्टूडियो पाकिस्तान में खूब धूम मचाई. हाल ही में भारत में उनका गीत 'पसूरी' खूब पसंद किया गया था.
सलमान ने अली सेठी के साथ किया था रिश्ते का जिक्र
2022 में सलमान ने द न्यू यॉर्कर से अली सेठी के बारे में बात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कहा था, "मुझे पता था कि मुझे वो शख्स मिल गया है जिसकी मुझे तलाश थी." सलमान ने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने पेरेंट्स को ये बताया था कि वो गे हैं तो उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने कहा था, "मैं 15 साल का था जब मैंने अपने पेरेंट्स से ये बातें शेयर की थीं, लेकिन उन्हें ये स्वीकार नहीं था. मेरे पेरेंट्स ने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि अभी तुम बड़े नहीं हुए हो और तुम्हें समझ नहीं है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















