Imran Khan पर हुए हमले की पाकिस्तानी सेलेब्स ने की निंदा, अली जफर बोले- 'हमें उनकी जरूरत है'
Imran Khan Shot : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रैली के दौरान गोली मारी गई है. इस घटना की पाकिस्तानी सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है.

Pakistani Celebs Reaction on Imran Khan Shot: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को एक रैली के दौरान गोली मार दी गई. उनके पैर में 3 से 4 गोली लगी हैं. इमरान फिलहाल लाहौर के अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना पंजाब के वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास हुई, जब 70 साल के खान जल्द इलेक्शन की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक लंबे मार्च को लीड कर रहे थे.
वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर पूर्व प्रधानमंत्री की 'हत्या की कोशिश' ने पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया है, कई मशहूर पाकिस्तान सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की है.
अली जफर ने कहा हमें उनकी जरूरत है
पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद की घटना को याद किया. उन्होंने लिखा, "मुझे शहीद मोहतरमा बेनाजीर भुट्टो की हत्या के बाद के अंधेरे, निराशाजनक दिन याद हैं. भगवान न करे कि इमरान खान के साथ कुछ भी घातक हुआ हो, कोई सोच भी नहीं सकता कि क्या विस्फोट होगा. अगर पैर में 3-4 गोली लगने के बाद यह उनकी स्प्रिट है तो हमें ImranKhan की जरूरत है," उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, "... हमारे विचारों से परे सोचिए"
I remember the dark,depressing days n time after the assassination of Shaheed mohtarma BeNazir Bhutto. God forbid had anything fatal happened to @ImranKhanPTI no one can imagine what would erupt. If this is his spirit after being shot 3-4 times in the leg we do need to #ImranKhan pic.twitter.com/6hq050rN5S
— Ali Zafar (@AliZafarsays) November 3, 2022
अजीम अजहर ने कहा पूरी कौम का दुआएं इमरान खान के साथ
सिंगर अजीम अजहर ने कहा, "इमरान खान के साथ पूरी कौम की दुआएं हैं. वह हमेशा की तरह बाघ की तरह इससे उभरें और मजबूत होकर वापस आएं. हमें उनकी जरूरत है!"
Imran Khan ke saath puri qaum ki duaayen hain. May he recover from this like a tiger as always & come back stronger. We need him! 🇵🇰 pic.twitter.com/1XoAzM5dox
— Asim Azhar (@AsimAzharr) November 3, 2022
मावरा होकेन ने लिखा 'अल्लाह इमरान खान की हिफाज़त करें'
‘सनम तेरी कसम’ की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, "अल्लाह इमरान खान और इस रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों की रक्षा करे. शांतिपूर्ण रैली में ऐसी कोशिश करना शर्मनाक और कायरतापूर्ण है जहां जिंदगी लाइन पर है. कोई राजनीति नहीं मानवता से ऊपर हो या पाकिस्तान से ऊपर! ImranKhan अल्लाह खेर रखे इंशाअल्लाह."
May Allah protect Imran Khan & everyone who has taken part in this rally.. It is shameful & cowardly to make such an attempt at a peaceful rally where human lives are on the line.
— MAWRA HOCANE (Hussain) (@MawraHocane) November 3, 2022
No Politics shall be above humanity or above Pakistan! #ImranKhan
Allah kher rakhay InshaAllah🤲🏻🇵🇰
सना जावेद ने इमरान खान की सेफ्टी और रिकवरी के लिए दुआ की
वहीं इमरान खान की सेफ्टी और रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हुए, एक्ट्रेस सना जावेद ने लिखा, "अनबिलिवेबल, या अल्लाह रहम. मुझे उम्मीद है कि इमरान खान और सभी घायल जल्द ही रिकवर करेंगे आमीन. अल्लाह सब की हिफाजत फरमा अमीन." उन्होंने हमले के बाद भीड़ पर हाथ हिलाते हुए इमरान के वीडियो भी शेयर किए और उनकी सराहना की.
वहीं हमले के बाद, पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने कहा कि खान पर हमले के दौरान सात लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई. पुलिस ने कहा एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. इधर खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि एक गोली खान के पैर में लगी.
ये भी पढ़ें:-Phone Bhoot Twitter Review: भूत बन कैटरीना कैफ ने जीता फैंस का दिल, ऑडियंस बोली- 'फुल पैसा वसूल है फिल्म'
Source: IOCL























