पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, एक्टर बोले- सीक्रेटली माफी मांग ली
पाकिस्तानी गायिका मीशा शफी ने अली जफर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. अली जफर का कहना है कि मीशा शफी ने इन सब के लिए उनसे माफी मांगी है.

पाकिस्तानी गायिका मीशा शफी ने अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश के सामने बयान दिया कि अपने घर पर अली जफर ने पहली बार उनका यौन उत्पीड़न किया. इसके साथ मीशा शफी ने अपने ट्वीट के प्रतियों को भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया. मीशा शफी ने पहले इन ट्वीट के जरिए ही यौन उत्पीड़न की बात सबके सामने रखी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अली जफर ने कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया है. हालांकि, अली ने बता है कि मीशा ने उनसे माफी मांगी है.
मीशा के कहना है कि वह अपने पति के साथ अली जफर के ससुराल में किसी कार्यक्रम के दौरान मिलने गई थी. जहां अली जफर ने उसे घर के किसी कमरे में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया.
मीशा का कहना है कि उन्होंने इस घटना के बारे में अपने पती से बात भी की, लेकिन उस वक्त उन्हें किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहिए था इसलिए उन्हेंने अपने पति को किसी भी प्रतिक्रिया करने से रोक दिया. वहीं मीशा शफी का कहती हैं, "अपने साथ हुए इस हादसे से वो बूरी तरह टूट गई थी. जिसके कारण काफी महीने तक वह इस घटना से आहत रही. " मामले में शफी की मां सबा हमीद, मीशा शफी के प्रोजेक्ट मैनेजर फरहान अली और अभिनेता इफत उमर पहले ही मामले में अपने बयान दर्ज कर चुके हैं.
Lahore Sessions Court this morning. Charming scenario. Gave my full and complete statement. If this was about fame or greed, or running away, I wouldn’t be here today. I could’ve easily be sitting in front of my fireplace in Toronto with my beautiful children ???? uff miss them. pic.twitter.com/j2ztJYEhcT
— MEESHA SHAFI (@itsmeeshashafi) December 9, 2019
मीशा ने मांगी माफीः अली जफर
वहीं शारिरिक शोषण मामले में अली जफर का कहना है, " मीशा ने निजी तौर पर उन्हें मैसेज के जरिए मांफी मांगी है. लेकिन मैं उन्हें तब तक माफ नहीं कर सकता जब तक वो सार्वजनिक तौर पर मांफी नहीं मांग लेती हैं." इसके साथ ही अली जफर ने अपनी की हुई शिकायत के विवरण का भी खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने मीशा शफी और कई अन्य के खिलाफ एफआईए साइबर क्राइम विंग में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक याचिका भी लगाई है.
अली जफर का कहना है, "वर्तमान डिजिटल युग में, लोगों को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए. व्यक्ति अपने सम्मान की रक्षा करे यह हर इंसान का जन्म सिद्ध अधिकार है. वहीं व्यक्तिगत लाभ के लिए इस अधिकार को कोई नहीं छीन सकता है."
अली जफर कहते हैं, "अगर कोई आप पर सोशल मीडिया पर हमला करता है, तो आप अपनी लड़ाई लड़ सकते हैं, क्योंकि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. आप इन आरोपों के कारण संघीय जांच एजेंसी के साइबर क्राइम विंग में अपनी बात रख सकते हैं. और नुकसान के लिए मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर लोग आपको ही गलत आरोपों के साथ बदनाम करता रहेगा." मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























