'झूठा नंबर 1...' अनिल कपूर पर भड़के पहलाज निहलानी, एक्टर की बातों को बताया झूठा
Pahlaj Nihalani On Anil Kapoor: अनिल कपूर की फिल्म अंदाज का एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब पहलाज निहलानी ने अनिल कपूर को इसे लेकर झूठा कहा है.

Pahlaj Nihalani On Anil Kapoor: अनिल कपूर की साल 1994 में अंदाज फिल्म आई थी. इस फिल्म का एक गाना है जो आज भी वायरल होता है. इस गाने का नाम खड़ा है, खड़ा है. इस गाने को डबल मीनिंग के चलते ट्रोल किया जाता है. इस फिल्म को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था. अनिल कपूर ने कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि ये गाना डबल मीनिंग होने वाला है. अब इस गाने को लेकर पहलाज निहलानी ने चुप्पी तोड़ी है. पहलाज ने अनिल कपूर को झूठा कह दिया है.
पहलाज निहलानी ने हाल ही में विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में इस गाने के बारे में बात की. उन्होंने अनिल कपूर को झूठा बोल दिया है और कहा है कि एक्टर को पहले से ही फिल्म के गानों के बारे मालूम था.
अनिल कपूर को कहा झूठा
पहलाज निहलानी ने कहा- मैंने उन्हें इसके लिए सुनाया भी था. वो फिल्म करने के लिए तरस रहे थे. करिश्मा कपूर ने भी खुद से सामने से फिल्म में शामिल होने के लिए कहा था. लोग मेरे साथ काम करने के लिए तरसते थे और अनिल कपूर उनमें से एक थे. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत सारी बी ग्रेड फिल्में की थीं. वो ये कैसे कह सकते हैं अंदाज सिर्फ पैसों के लिए की थी. ये सबकुछ झूठ है. वो झूठा नंबर वन है. ऐसी कोई बात नहीं थी.
गाने से फिल्म होगी सुपरहिट
पहलाज ने आगे कहा- जब खड़ा है खड़ा है गाना रिकॉर्ड हुआ था तब अनिल कपूर न 50 बार सुना था. उन्होंने गाना सुनते ही कह दिया था कि ये गाना फिल्म को सुपरहिट बनाएगा.
अंदाज फिल्म की बात करें त इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनिल कपूर के साथ जूही चावला लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने अनिल कपूर की स्टूडेंट का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: Karisma Kapoor को लगा था अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने का सदमा, कहा था- 'ऐसा किसी लड़की के साथ..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















