Oscars 2025: ऑस्कर में बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी, फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए मिला अवॉर्ड
Oscars 2025: ऑस्कर 2025 यानी 97वें एकेडेमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिल्स में हो रहा है. इवेंट में अब तक कई कैटेगिरीज में अवॉर्ड अनाउंस किए जा चुके हैं. इसी के साथ बेस्ट एक्टर के विनर की अनाउंसमेंट भी हो गई है.

Oscars 2025 Winner: ऑस्कर 2025 का ग्रैंड इवेंट अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो रहा है. लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर 2025 यानी 97वें एकेडेमी अवॉर्ड्स सेरेमनी चल रही है. 2 मार्च को शाम सात बजे से (भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे) शुरू हुए इस इवेंट में अब तक कई कैटेगिरीज में अवॉर्ड अनाउंस किए जा चुके हैं. इस लिस्ट में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल भी शामिल हो गया है.
ऑस्कर 2025 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर से नवाजा है. उन्होंने ये खिताब अपने नाम करते हुए बाकी के चार नॉमिनीज को शिकस्त दे दी है. इस लिस्ट में 'द कंप्लीट अननोन' एक्टर टिमथी चाल्मेट, 'सिंग सिंग' अभिनेता कोलमैन डोमिंगो, 'कॉन्क्लेव' एक्टर राल्फ फिएनेस और 'द अप्रेंटिस' एक्टर सेबेस्टिन भी शामिल हैं.
The Oscar for Best Actor goes to Adrien Brody! #Oscars pic.twitter.com/O95NtIsleQ
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
अवॉर्ड कीरन कल्किन बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फिल्म 'द रियल पेन' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए ये अवॉर्ड जीता है. ये खिताब अपने नाम करते हुए एक्टर ने 'अनोरा' एक्टर यूरा बोरिसोव, 'द कम्पलीट अननोन' एक्टर एडवर्ड नॉर्टन, 'द ब्रूटलिस्ट' एक्टर गाइ पीयर्स और 'द अप्रेन्टिस' एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ दिया है.
A real pleasure for Kieran Culkin!
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
Congratulations on winning the Oscar for Best Supporting Actor. #Oscars pic.twitter.com/khq888KgJY
कहां देख सकेंगे ऑस्कर 2025 का लाइव इवेंट?
97वें एकेडेमी अवॉर्ड्स सेरेमनी स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो स्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रही है. एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन इस शानदार सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं. ये पहली बार है जब वे ऑस्कर को होस्ट कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























