Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो
Naatu Naatu At Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नातू नातू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ.

Naatu Naatu At Oscar 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नातू नातू' ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिया है. अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नातू नातू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ. स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नातू नातू' की धुन पर थिरकते दिखे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला.
इस दौरान की कई वीडियो ट्विटर पर सामने आई हैं. इस दौरान पूरा स्टेडियम झूमता दिख रहा है. साथ ही फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली भी 'नातू नातू' पर परफॉर्म करने वालों को चीयर करते दिखे. वहीं बतौर प्रेसेंटर ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंची दीपिका पादुकोण भी इस दौरान चीयर करती दिखीं. इस गाने की परफॉर्मेंस को स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने अनाउंस किया और वो इसे चीयर करती दिखीं. उन्होंने आर्टिस्ट्स को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, एक कैची कोरस, इलेक्ट्रीफाइंग बीट्स और किलर डांस मूव्स के कॉम्बीनेशन ने इसे ग्लोबल सेंसेशन बना दिया. फिल्म आरआरआर में ये गाना एक बेहद खास सीन के दौरान प्ले किया गया है. तेलुगु में गाए जाने और फिल्म के एंटी कोलोनियन थीम को दिखाती है. यह भी पूरी तरह से धमाकेदार है. क्या आप नाटू को जानते हैं? आप जानने वाले हैं".
Here's the energetic performance of "Naatu Naatu" from #RRR at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHeOT5 pic.twitter.com/Lf2nP826c4
— Variety (@Variety) March 13, 2023
#RRR director S.S. Rajamouli waves at the "Naatu Naatu" performers at the #Oscars as they run off stage pic.twitter.com/evmLX0CD9L
— The Hollywood Reporter (@THR) March 13, 2023
'नातू नातू'' के ट्रैक को अपनी आवाज देने वाले गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव, संगीतकार एमएम कीरावनी के साथ ऑस्कर दर्शकों के लिए तेज गति वाले गीत का प्रदर्शन करेंगे. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नॉमिनी द्वारा लाइव परफॉर्मेंस सालों से ऑस्कर की परंपरा का हिस्सा है. ''नातू नातू'' ने इस साल की शुरुआत में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड अपने नाम किया. राम चरण, एनटीआर जूनियर और निर्देशक एसएस राजामौली की 'नातू नातू' की जीत के लिए चीयर करने पहुंचे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2023: बधाई हो! भारत को मिला ऑस्कर , गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने जीता अवॉर्ड
Source: IOCL





















