Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 2: Sunny Deol की Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस लूटा, शनिवार को अक्षय कुमार की OMG 2 को भी मिला सॉलिड जंप, जानिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन
Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'गदर 2' और 'OMG 2' छाई हुई हैं. अब दोनों फिल्मों का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो काफी दमदार है.

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' और 'OMG 2' की दमदार टक्कर जारी है. जिसमें सनी देओल स्टारर गदर 2 आगे निकलती नजर आ रही है. गदर 2 ने दो दिनों की कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है तो वहीं ओएमजी 2 भी ठीकठाक कमाई कर रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस के इस जंग में सनी देओल के आगे अक्षय कुमार कहीं टिकते नज़र नहीं आ रहे हैं.
गदर 2 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई (Gadar 2 Box Office Collection Day 2)
घेरलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ने दो दिनों में 83 करोड़ की नेट कमाई कर ली है. अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की शानदार ओपनिंग की. दूसरे दिन ये फिल्म 43 करोड़ रुपए का दमदार बिजनेस करने में कामयाब रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पांच दिनों के लंबे वीकेंड में ये फिल्म 175 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है.
ओएमजी 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की? (OMG 2 Box Office Collection Day 2)
अक्षय कुमार की फिल्म ने भी दो दिनों में शानदार कमाई कर ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में इस फिल्म ने 25 करोड़ कमा लिए हैं.
पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखे हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन लगभग 10.26 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इस फिल्म को सॉलिड जंप मिला है और इसने शनिवार को 15.30 करोड़ की कमाई की है.
कुल मिलाकर इस फिल्म ने 25.56 करोड़ कमा लिए हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों का आभार जताया है.

OMG 2 को पीछे छोड़ रही गदर 2
कमाई के मामले में बात की जाए तो ओएमजी 2, गदर 2 से काफी पीछे है. जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का बज बना हुआ है वहीं ये फिल्म अक्षय स्टारर ओएमजी 2 से कमाई के मामले में काफी आगे है. अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों को वीकेंड का कितना फायदा मिलता है.
View this post on Instagram
इन दोनों फिल्मों के इतर एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. वो कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत की जेलर है. जो महज दो दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: OMG 2: अभिनेता से नाराज आगरा के हिंदू संगठन का ऐलान- 'अक्षय कुमार को थप्पड़ मारो, 20 लाख रुपये पाओ'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















