जब भूतिया होटल में नुसरत भरूचा ने गुजारी थी रात, डर के मारे नाइटड्रेस में ही एयरपोर्ट के लिए हो गई थीं रवाना
Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा अपनी फिल्म छोरी 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत ने एक डरावना किस्सा सुनाया था.

Nushrratt Bharuccha Haunted Hotel: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी फिल्म छोरी 2 की रिलीज के बाद से हर जगह छाई हुई हैं. ये फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. फिल्म में नुसरत के साथ सोहा अली खान भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. सोहा ने लंबे समय के बाद कमबैक किया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत ने एक डरावना किस्सा बताया था. ये किस्सा दिल्ली के एक होटल का था जिससे आधी रात को नाइटड्रेस में ही नुसरत फ्लाइट लेने के लिए रवाना हो गई थीं.
नुसरत ने खूनी मंडे को दिए पॉडकास्ट में अपना किस्सा सुनाया था. उन्होने कहा था- मैं एक होटल में पांच घंटे के लिए रुकी थी. मुझे होटल का नाम याद नहीं है लेकिन मुझे कमरे का नंबर याद है. बाद मैं मैंने रिसेप्शनिस्ट से ये कहा था कि ये कमरा किसी को दोबारा मत देता. मैंने उनसे कहा था कि ये कमरा भूतिया है.
बैग जमीन पर गिर गया था
नुसरत ने बताया कि उनकी सुबह की फ्लाइट थी तो वो कुछ घंटे के लिए ही होटल में रुकी थीं. उन्होंने अपना हार्ड टॉप सूटकेस साइड में रखा था और सो गई थीं. उन्होंने कहा- 'अचानक से मुझे एक आवाज सुनाई दी और मैं उठ गई. मुझे लगा कोई स्टाफ मुझे जगाने के लिए आया है कि मेरी फ्लाइट है. मैंने उनसे पूछा- क्या आप लोग यहां हैं? क्या जाने का समय हो गया है? क्या मैं उठ जाऊं? लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. मैंने फिर कहा गायज. फिर भी कोई जवाब नहीं आया. मैं श्योर थी की मैंने कोई आवाज सुनी थी तो मैं चेक करने के लिए उठी, वहां कोई नहीं था. मुझे लगा शायद ये सपना था. मैंने सोचा वॉक कर लेती हूं. मेरा बैग जो साइड में रखा था वो अब फ्लोर पर सेम उसी पोजीशन में रखा था और उसमें से तीन चीजें बाहर गिरी हुई थीं. मैं सोच रही थी कि ये बैग सेम पोजीशन जिसमें रखा था उसी तरह से कैसे गिर सकता है और सिर्फ तीन चीजें कैसे बाहर हैं.'
नाइटड्रेस में ही भाग गईं
नुसरत ने आगे कहा- 'मैं नाइटड्रेस में थी और मैं चिल्लाई. मैंने कहा- मैं नाइटड्रेस में ही फ्लाइट पकड़ने वाली हूं. तुम लोग बैग लेकर आ जाना. मैं वेट नहीं कर रही हूं. मैं आजतक उस होटल में कभी वापस नहीं गई.'
ये भी पढ़ें: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, 'वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















