Nick Jonas ने शकीरा के साथ की बेली डांस करने की कोशिश, Priyanka Chopra ने इस तरह किया रिएक्ट
Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पति निक जोनस की तारीफ की है. निक ने शकीरा के साथ बेली डांस करने की कोशिश की थी.

Priyanka Chopra Impress With Nick Jonas: पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) इस समय डांस रियलिटी शो जज कर रहे हैं. इस शो में उनके साथ शकीरा (Shakira) और लीजा कोशी भी नजर आ रहे हैं. इस शो को फैंस के साथ निक की पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) भी बहुत पसंद कर रही हैं. शो में हाल ही में निक जोनस ने शकीरा के साथ बेली डांस करने की कोशिश की. निक को बेली डांस करता देख प्रियंका की हंसी नहीं रुक रही है. इसके साथ ही उन्होंने निक की कोशिश की तारीफ भी की. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
निक जोनस ने शकीरा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह उन्हें आइकॉनिक रोल मूव्स सिखाती नजर आ रही हैं. ये मूव उन्होंने अपने फेमस म्यूजिक वीडियो हिप डोन्ट लाइ में किया था. निक वीडियो में कहते हैं देखो मेरी बॉडी ये नहीं कर पा रही हैं.
प्रियंका ने की तारीफ
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक का ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्रयास के लिए बेबी. इसके साथ ही उन्होंने क्लैपिंग, हंसना और हार्ट इमोजी पोस्ट की. निक बेशक डांस मूव्स सही से नहीं कर पाए लेकिन वह प्रियंका को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. प्रियंका के इस पोस्ट ने उनके फैंस का दिल जरुर जीत लिया होगा. प्रियंका और निक हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो निक इन दिनों डांस रियलिटी शो को जज करने में बिजी हैं. वहीं प्रियंका ने हाल ही में अपनी आने वाली सीरीज की शूटिंग खत्म की है. काम में बिजी प्रियंका और निक अपनी पेरेंटिंग जर्नी भी एंजॉय कर रहे हैं. प्रियंका और निक इसी साल बेटी के पेरेंट्स बने हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























