यूपी सरकार के खिलाफ ये गाना गाकर मशहूर हुई थीं नेहा सिंह राठौर, खूब मचा था बवाल
Neha Singh Rathore Song: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने चौकीदार कायर बा गाना गाया है. वो कई गाने गा चुकी हैं. एक गाने से उन्हें स्टार बना दिया था.

Neha Singh Rathore Viral Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो आए दिन ऐसे बयान देती हैं जिसके बाद वो चर्चा में बन जाती हैं. हाल ही में नेहा सिंह राठौर का नया गाना चौकीदार कायर बा आया है. नेहा ने ये गाना सीजफायर पर बनाया है. जब से ये गाना आया है तब से ये गाना चर्चा में बन गया है. नेहा ने कई सालों पहले एक गाना गाया था जिसके बाद से वो काफी पॉपुलर हो गई थीं. इस गाने में उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा था जिसके बाद से बवाल कट गया था.
यूपी में का बा से हुईं फेमस
नेहा सिंह राठौर ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गाना यूपी में का बा गया था. ये गाना आते ही वायरल हो गया था. इस गाने के बाद से वो चर्चा में आ गई थीं. गाने में नेहा ने महामारी से निपटने, लखीमपुर खीरी हिंसा और हाथरस बलात्कार मामले जैसे मुद्दों पर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा था. इस गाने का वो दूसरा सीजन भी लेकर आईं थीं. यूपी में का बा गाने की कई जगह तारीफ हुई थी तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की थी.
नेहा सिंह राठौर ने गाने यूपी में का बा का जवाब रवि किशन के गाने को दिया था. दरअसल रवि किशन ने यूपी में सब बा गाना बनाया था. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ की थी.
खूब कटा था बवाल
नेहा सिंह राठौर के गाने यूपी में का बा से खूब बवाल कटा था. इस गाने के बाद यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा था और उनसे गाने को लेकर कई सवाल भी पूछे थे.
2018 से शुरू किया था करियर
नेहा सिंह राठौर ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत साल 2018 से की थी. उन्होंने यूपी में का बा से पहले कोविड जागरुकता पर भी कई भोजपुरी गाने गाने थे. वो अपने गानों के जरिए कई मुद्दों को सामने लाने की कोशिश करती हैं.
Source: IOCL























