15 दिन की शूटिंग के लिए ऑफर हुए थे 20 करोड़, Nana Patekar ने ठुकराई एस एस राजामौली की फिल्म
Nana Patekar SS Rajamouli: नाना पाटेकर ने एस एस राजामौली की फिल्म SSMB29 को ठुकरा दिया है. खबरें हैं कि एस एस राजामौली ने खुद जाकर उन्हें फिल्म ऑफर की थी.

Nana Patekar SS Rajamouli: इंडियन सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली इस वक्त सबसे बड़ी फिल्म SSMB29 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ से भी ज्यादा बताया जा रहा है. वैसे तो फिल्म का ऑफिशियल ऐलान अबतक नहीं हुआ है. इस बीच खबरें आई हैं कि फिल्म के लिए नाना पाटेकर को भी रोल ऑफर हुआ था. लेकिन नाना पाटेकर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.
नाना पाटेकर ने रिजेक्ट की एसएस राजामौली की फिल्म
अब हर कोई नाना पाटेकर के सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म को ठुकराने के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है. रिपोर्ट्स से पता लगा कि नाना पाटेकर को खुद जाकर राजामौली ने ये रोल ऑफर किया था. वो हैदराबाद से पुणे नाना के फार्महाउस में मिलने पहुंचे थे. उन्होंने नाना पाटेकर को स्क्रिप्ट सुनाई. खबर की मानें तो नाना को महेश बाबू के पिता का रोल ऑफर हुआ था, जो फिल्म के लीड एक्टर हैं. दोनों के बीच मुलाकात के दौरान कुछ नए और एक्साइटिंग आइडिया पर भी चर्चा हुई लेकिन फिर नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए मना कर दिया.
नाना पाटेकर को ऑफर हुए 20 करोड़
नाना के मुताबिक, ये ऐसा काम नहीं है, जिसे वो करना चाहते हैं. नाना को उनका कैरेक्टर पसंद नहीं आया. इसके लिए वो लिमिटेड शूटिंग शेड्यूल भी नहीं देना चाहते. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पाटेकर को 15 दिनों की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. यानी हर दिन 1.3 करोड़ रुपये मिलने वाले थे. लेकिन उन्होंने रोल करने से ही इनकार कर दिया. दरअसल वो क्रिएटिव सेटिस्फेक्शन वाला रास्ता चुनना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी क्लियर किया कि अगर उन्हें राजामौली के डायरेक्शन में कोई दूसरा रोल मिलता है तो वो काम करने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा ये सुनने में आया है कि फिल्म में हॉलीवुड स्टार्स भी दिखेंगे. महेश बाबू स्टाररर SSMB29 में खुद प्रियंका चोपड़ा एक अहम रोल करती दिखाई देंगी. प्रियंका निगेटिव किरदार में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























