VIDEO: बेंगलूरू छेड़छाड़ मामले पर अक्षय कुमार- खुलेआम वहशियत का नाच देख, मेरा खून खौल उठा

नई दिल्ली: आईटी सिटी बेंगलूरु में नए साल के जश्न में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. बॉलीवुड ने भी इस घटना के विरोध में अपनी आवाज उठाई है. सलमान खान के पिता सलीम खान ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने को कहा तो वहीं आमिर खान ने भी इस पर दुख जताया. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि इस घटना के बारे में सुनते ही उनका खून खौल उठा.
इसमें अक्षय कुमार कह रहे हैं, 'मुझे अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है. एक छोटी सी छुट्टी बिताकर केपटाउन से लौटा हूं. आप सभी को नए साल की बधाई दी. अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर एक खबर पर नजर पड़ी. बैंगलोर में नए साल के जश्न में एक वहशियत का नाच देखा, खुलेआम सड़क पर... उसे देखकर आपको पता नहीं कैसा लगा लेकिन मेरा खून खौल उठा. एक बेटी का बाप हूं. अगर ना भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अनपी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता उसे अपने आपको इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है.'
इसके बाद अक्षय ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिन्होंने लड़कियों के कपड़े और रात में बाहर निकलने को इस घटना का जिम्मेदार बताया है. अक्षय ने इस पर कह रहे हैं, 'सबसे ज्यादा शर्म की बात ये है कि कुछ लोग सड़क पर चलती लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ को भी जस्टिफाई करने की औकात रखते हैं. लड़की ने छोटे- कपड़े पहने क्यों, लड़की घर से बाहर गई क्यों? अरे शर्म करो यार... छोटे लड़की के कपड़े नहीं, छोटी आपकी सोच है. भगवान ना करें जो बैंगलूरू में हुआ है वो कभी आपकी बेटी या बहन के साथ हो जाए तो? ये बदतमीजी करने वालो लोग कहीं और से नहीं आए हैं. ये दरिंदे हमारे बीच में ही हैं. जिस दिन इस देश की बेटी ने पलट कर जवाब दिया ना उस दिन तुम्हारी अकल ठिकाने आ जाएगी. अकल ठिकाने नहीं सीधे ऊपर सिधार जाओगे.'
इसके बाद अक्षय कुमार ने लड़कियों को भी मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी है. अक्षय कह रहे हैं, 'अपने को किसी तरह कमजोर ना समझो. अपनी सुरक्षा के लिए आप पूरी तरह काबिल बन सकती हैं. मार्शल आर्ट में ऐसी छोटी और आसान टेक्निक है लड़कों को संभालने के लिए. किसी के बाप में दम नहीं कि आपकी मर्जी के बिना आपको हाथ भी लगा सके. आपको डरना नहीं है, आप किसी से कम नहीं है, अलर्ट रहो, सेल्फ डिफेंस सीखो. अगली बार आपको कपड़ों पर कोई ज्ञान देने की कोशिश करे तो उससे कहना कि अपनी सलाह अपने पास रखिए, थैंक्यू. जय हिंद.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















