मशहूर संगीतकार ऊषा खन्ना को ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा
78 साल की ऊषा खन्ना भारतीय फिल्म जगत की उन चुनिंदा महिला संगीतकारों में शामिल हैं, जिन्होंने पुरुषों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में अपनी जगह बनाई.

मुंबई: जानी मानी संगीतकार ऊषा खन्ना को महाराष्ट्र सरकार की ओर दिए जाने वाले ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ के लिए चुना गया है. राज्य के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2019-20 का यह पुरस्कार ऊषा खन्ना को दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस पुरस्कार की शुरुआत 1993 में की गई थी. यह पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को पांच लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिह्न दिया जाता है.
78 साल की ऊषा खन्ना भारतीय फिल्म जगत की उन चुनिंदा महिला संगीतकारों में शामिल हैं, जिन्होंने पुरुषों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में अपनी जगह बनाई. ऊषा खन्ना ने अपने शानदार करियर की शुरुआत 1959 में ‘दिल देके देखो’ फिल्म से की थी, जिसका संगीत बहुत सफल हुआ था.
उन्होंने ‘दिल देके देखो’, ‘छोड़ो कल की बातें’, ‘हम तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके, ‘जिसके लिए सबको छोड़ा’ जैसे यादगार गीत दिए. उन्होंने ‘शबनम’, ‘बादल’, ‘हनीमून’, ‘दो खिलाड़ी’, ‘साजन बिना सुहागन’, ‘बिन फेरे हम तेरे’, ‘दादा’ और ‘गोपीचंद जासूस’ समेत कई फिल्मों के लिए संगीत दिया.
संगीतकार के रूप में उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल परदेसी हो गया’ (2003) थी. उन्होंने हिंदी टीवी धारावाहिकों के लिए भी संगीत दिया.
ये भी पढ़ें:
पति विराट कोहली के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं अनुष्का, शेयर की ये बिकिनी फोटोज
क्या पर्दे पर अमृता प्रीतम का किरदार निभाती नजर आएंगी तापसी पन्नू? दिया ये जवाब
'द ज़ोया फैक्टर' के नए गाने 'पेप्सी की कसम' में दिखा सोनम कपूर का बोल्ड अवतार, यहां देखें पूरा गाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















