'ये बिफर गई हैं घर से', पैपराजी संग जया बच्चन के बिहेवियर को मुकेश खन्ना ने बताया गलत
मुकेश खन्ना ने जया बच्चन को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने जया बच्चन के पैपराजी की तरफ बिहेवियर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जया बच्चन घर से बिफरी हुई हैं.

एक्ट्रेस जया बच्चन इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकारा हैं. हालांकि, पैपराजी संग उनकी खास जमती नहीं है. अक्सर उनका पैपराजी को डांटते हुए वीडियो वायरल हो जाता है. हाल ही में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब मुकेश खन्ना ने उनके जया के बिहेवियर को लेकर बात की है.
जया बच्चन को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा ये
मुकेश खन्ना ने कहा, 'मीडिया के साथ उनका जो बिहेवियर होता है, कौन है तू, क्या कर रहा है, क्या चाहिए आपको. ये गलत है. आप इनके लिए जी रहे हो. अमरीश पुरी और दिलीप कुमार किस तरह से पैपराजी से बात करते थे. दिलीप साहब अक्सर पूछते थे कैमरे के पीछे कौन है. लेकिन वो इसलिए क्योंकि उन्हें इससे परेशानी होती थी. लेकिन जिस तरह से जया बात करती हैं राज्यसभा में. ये जो राज्यसभा में बातें करती हैं. मुझे कभी कभी लगता है कि ये बिफर गई हैं घर से, घर का भी इनका...फैमिली के लोग मुझे आकर सुनाते हैं. मोदी के खिलाफ जानबूझ कर बोलना है इसीलिए बोल रहे हैं. ऐसे ऐसे आर्गुमेंट दे रही हैं जो मुझे नहीं पसंद.'
मुकेश ने आगे कहा कि एक एक्ट्रेस जो इतनी टैलेंटेड हैं, जिसने 'मिली' और 'अभिमान' जैसी फिल्में दी हैं. वो इस तरह का व्यवहार क्यों करती हैं.
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने कहा था ये
बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने जया बच्चन के बिहेवियर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. कंगना ने लिखा था, 'ये बिगड़ी हुई और प्रिविलेज्ड महिला हैं. लोग उनके नखरे इसीलिए बर्दाश्त कर रहे हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं.'
ये भी पढ़ें- रजनीकांत का तूफान, 3 दिन में ही कुली ने ली 150 करोड़ क्लब में एंट्री, बनी 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























