एक्सप्लोरर
अटकलें तेज! 'दबंग 3' से सोनाक्षी OUT, सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी मौनी रॉय
इन खबरों को तब और बल मिला जब मौनी वीकेंड के वार में बिग बॉस 11 के सेट पर पहुंचीं और सलमान खान के साथ उनके गाने पर रोमांस किया.

नई दिल्ली: टीवी में 'नागिन' बनकर टीआरपी में तहलका मचाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा खबरें हैं कि टीवी की ये जानी मानी अभिनेत्री सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 3' में नज़र आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'दबंग 3' से सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता कट गया है. इन खबरों को तब और बल मिला जब मौनी वीकेंड के वार में बिग बॉस 11 के सेट पर पहुंचीं और सलमान खान के साथ उनके गाने पर रोमांस किया.
बिग बॉस 11 के प्रोमों में भी मौनी रॉय नज़र आईं थीं. इनकी जोड़ी को छोटे पर्दे पर तो काफी पसंद किया गया है. अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये जोड़ी बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है. आपको बता दें कि मौनी राय फिल्म 'गोल्ड' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी में एक पार्टी रखी गई थी जिसकी तस्वीरें मौनी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी..@BeingSalmanKhan and @Roymouni give a wonderful performance on Dil Diyan Gallan! Watch them tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/qp85MTH3ll
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2017
मौनी को जब ये फिल्म मिली तो उस वक्त भी ऐसी ही रिपोर्ट्स आईं कि सलमान खान के कहने पर उन्हें कास्ट किया गया है. हालांकि बाद में इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया 'उन्हें फिल्म में रोल उनके टैलेंट के दम पर मिला है, ना की किसी की सिफारिश पर. अगर मैं कहता हूं कि उसे यह रोल किसी की वजह से मिला है तो यह बात उसके टैलेंट के साथ न्याय नहीं होगा. उसने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और वह बहुत ही शानदार ऑडिशन रहा. जल्द ही मौनी रॉय मुगल-ए-आजम के गाने ''प्यार किया तो डरना क्या '' गाने पर डांस करती भी नज़र आएंगी. उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो भी पोस्ट की है.The song has ended.. humming the tunes❤️ #mostspecialevening #mostspecialhoomans #wrap #teamGOLD A post shared by mon (@imouniroy) on
The last dance of 2017... All classical ❤️ all heart ❣ A post shared by mon (@imouniroy) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















