Mohit Raina On Wedding: मोहित रैना ने अदिति के साथ शादी को लेकर किए खुलासे, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात
Mohit Raina Reveals Details About Wedding: एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Mohit Raina Reveals Details about Wedding: एक्टर मोहित रैना(Mohit Raina) अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करते हैं. नए साल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके उन्होंने सभी को चौंका दिया था. मोहित ने अदिति (Aditi) से शादी की है और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं. फैंस को मोहित की शादी की तस्वीरें बहुत पसंद आईं थीं. अचानक से शादी करने के बाद मोहित ने अपनी शादी के बारे में हाल ही में बात की है. उन्होंने अपनी शादी के बारे में कई खुलासे किए.
मोहित ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनकी शादी प्लान्ड नहीं थी. आखिरी मिनट पर सब प्लान हुआ जिसके बारे में उन्हें बताने का मौका नहीं मिला. मोहित ने कहा कि शादी का प्लान फिक्स नहीं था. ये बहुत ही अचानक हुआ. जैसे कि अपने आप सारी चीजें सही जगह पर होती गईं. शादी राजस्थान में हुई जिसमें सिर्फ परिवार वाले शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
Watch: जब Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को कर दिया था प्रपोज, ऐसा था एक्टर का जवाब
ऐसे रिएक्शन की नहीं थी उम्मीद
मोहित ने कहा कि उनकी शादी की अनाउंसमेंट के बाद ऐसे रिएक्शन की उन्हें उम्मीद नहीं थी. यह मेरे लिए खूबसूरत, इमोशनल और दिल भर देने वाला था.इससे मुझे एहसास हुआ कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं.
Govinda Career: इस एक गलती ने खत्म कर दिया गोविंदा का करियर! कभी एक साथ साइन कर ली थीं 70 फिल्में
लो प्रोफाइल सेरेमनी करने पर मोहित ने कहा कि मैं हमेशा से प्राइवेट इंसान रहा हूं. वो मूमेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल थे. जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने साथ ही बताया कि अदिति से वह पहली बार कैसे मिले थे. मोहित ने बताया कि हम कुछ साल पहले मिले थे. कुछ सालों बाद हमने अपनी दोस्ती को साथ में आगे बढ़ने का फैसला लिया. कोरोनाकाल में मैं उनके परिवार से मिला. उसके बाद दोनों परिवार के लोगों से इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
Source: IOCL






















