Opal Suchata Bollywood Entry: बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता, बोलीं- ऑफर मिलेगा तो करूंगी
Opal Suchata Bollywood: थाईलैंड की ओपल सुचाता के सिर मिस वर्ल्ड 2025 का ताज सजा. अब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर रिएक्ट किया है.

Opal Suchata Bollywood: थाईलैंड की ओपल सुचाता मिस वर्ल्ड 2025 बन गई हैं. Miss Ethiopia फर्स्ट रनर अप रहीं और मिस पोलैंड सेकंड रनरअप रहीं. मिस वर्ल्ड 2025 बनने के बाद से ओपल सुचाता चर्चा में हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी रिएक्ट किया है.
बॉलीवुड में एंट्री लेंगी ओपल सुचाता?
मिस वर्ल्ड 2025 जीतने के बाद जब ओपल से पूछा गया कि क्या वो एक्टिंग में इंटरेस्टेड हैं तो इस पर उन्होंने कहा, 'हां, मुझे अच्छा लगेगा.' फिर जब उनसे पूछा गया कि अगर बॉलीवुड से ऑफर आएगा तो क्या वो करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, 'हां.'
बता दें कि इंडिया में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली और सक्सेसफुल करियर बनाया. सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. अब ये देखना मजेदार होगा जब ओपल सुचाता को बॉलीवुड से ऑफर आए और वो किसी फिल्म में दिखें.
View this post on Instagram
ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन चलाती हैं ओपल
ओपल की बात करें तो 21 साल की हैं. उनका जन्म 20 सितंबर 2003 को हुआ था. ओपल ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन चलाती हैं. दरअसल, ओपल को 16 साल की उम्र में ब्रेस्ट में गांठ हुई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी से वो गांठ निकाली गई. इसके बाद से ही ओपल ने ब्रेस्ट कैंपेन शुरू कर दिया था. ओपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 43 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है. ओपल स्टाइलिश अवतार में अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 इंडिया में हुआ. मिस वर्ल्ड जजेस के पैनल में सोनू सूद भी थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी भी इस इवेंट थे. इस इवेंट में मानुषी छिल्लर, राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर और चिरंजीवी जैसे स्टार्स शामिल हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















