Miss World 2025: थाईलैंड की Opal Suchata बनीं मिस वर्ल्ड 2025, अपने सिर सजाया जीत का ताज
Miss World 2025: 'मिस वर्ल्ड 2025' में थाईलैंड की Opal Suchata ने बाजी मार ली है और जीत का खिताब अपने नाम लिया है. उन्हें 'मिस वर्ल्ड 2024' क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ताज पहनाकर सम्मानित किया.

Miss World 2025: 'मिस वर्ल्ड 2025' के विनर की अनाउंसमेंट हो गई है. तेलंगाना में हुए इस ग्रैंड इवेंट में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने बाजी मार ली है और 'मिस वर्ल्ड 2025' का ताज अपने सिर सजा लिया है. थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने 72वीं मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है.
31 मई को तेलंगाना के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में हुए फाइनल शो में ओपल सुचाता चुआंगसरी को मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ताज पहनाया. ओपल सुचाता ने इथियोपिया, पोलैंड और मार्टीनिक के कंटेस्टेंट्स को हराकर जीत का ताज अपने सिर सजाया है.
View this post on Instagram
कौन हैं ओपल सुचाता चुआंग्सरी?
ओपल सुचाता चुआंग्सरी फुकेत में पली-बढ़ी हैं और एक मॉडल होने के साथ-साथ इंटरनेशनल रिलेशंस की स्टूडेंट भी हैं. ओपल पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट्स अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने मैक्सिको सिटी में इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स 2024 में भाग लिया था. तब वे थर्ड रनर-अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 का ताज भी अपने सिर सजाया.

टॉप 3 में शामिल रहे ये देश
'मिस वर्ल्ड 2025' कंपीटीशन में इथियोपिया की हैसेट डेरेजे ने फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता. पोलैंड की माजा क्लाजदा सेकेंड रनर-अप बनीं, वहीं मार्टीनिक की ऑरली जोआचिम थर्ड रनर अप रहीं. बता दें कि इस साल दुनिया भर से 108 कंटेस्टेंट्स ने मिस वर्ल्ड कंपीटीशन में हिस्सा लिया था. भारत से मॉडल नंदिनी गुप्ता अस ब्यूटी पेजेंट में शामिल हुई थीं. वे मिस वर्ल्ड फिनाले में टॉप 20 का हिस्सा रहीं, लेकिन टॉप 8 से बाहर हो गई थीं.

'मिस वर्ल्ड 2025' के फिनाले में शामिल हुईं ये हस्तियां
72वें मिस वर्ल्ड को जज करने वाले पैनल में एक्टर सोनू सूद भी शामिल थे, जिन्हें मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड भी मिला. इसके अलावा फॉर्मर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर और चिरंजीवी भी 'मिस वर्ल्ड 2025' के फिनाले इवेंट में शामिल हुए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी भी इस इवेंट का हिस्सा ने बने थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























