भारतीय मॉडल किसी भी अंतरराष्ट्रीय रैंप पर वॉक कर सकते हैं: मिलिंद सोमन

हैदराबाद: मॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमन ने कहा है कि भारतीय मॉडल पेशेवर तरीके से इतना बेहतर हो चुके हैं कि वे किसी भी अंतरराष्ट्रीय रैंप पर वॉक कर सकते हैं. पिछले सालों में मॉडलिंग किस तरह बदली है इस पर देश के पहले मेल सुपरमॉडलों में एक सोमन का मानना है कि मॉडल विशेषज्ञ हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे (भारतीय मॉडल) दुनिया में कहीं भी किसी भी रैंप पर वॉक कर सकते हैं. यह शानदार है.’’ सोमन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पूरे फैशन इंडस्ट्री में लोगों का जो समूह सबसे बेहतर हुआ है वो मॉडलों का है. यहां तक कि डिजाइनरों, फोटोग्राफरों और स्टाइलिस्टों से भी ज्यादा. मेरा मानना है मॉडल उस मानक तक पहुंच गए हैं जो अंतरराष्ट्रीय है.’’
मिलिंद ने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ में अंबाजी पंत का किरदार अदा किया था.
Source: IOCL





















