मीका सिंह से पहले टीवी पर इन स्टार्स ने रचाया स्वंयवर, किसी का भी नहीं टिका है रिश्ता !
मीका सिंह से पहले कई सेलेब्स नेशनल टीवी पर स्वंयवर रचा चुके हैं. इस लिस्ट में राखी सावंत के साथ-साथ शहनाज गिल का नाम भी शामिल है.

नेशनल टीवी पर शादी करने का एक बार फिर से चस्का सेलेब्स को चढ़ गया है. अब फेमस सिंगर मीका सिंह टीवी पर अपनी पत्नी की तलाश करते हुए दिखाई देंगे. मीका सिंह टेलीविजन पर स्वंयवर रचाते हुए नजर आएंगे. टीवी पर पार्टनर खोजने का सिलसिला ऐसे तो राखी सावंत के स्वंयवर से शुरू हुआ था. एक्ट्रेस के स्वंयवर के लिए 16 लड़कों को फैंसी-सी जगह पर ठहराया गया था. जहां अलग-अलग परीक्षा लड़के देते हुए नजर आते थे. वहीं जो सब परीक्षाओं में लड़का पास हुआ, उसे राखी ने वरमाला पहनाई थी.
राखी सावंत: राखी सावंत ने साल 2009 में स्वंयवर में इलेश पारुजनवाला को अपना पार्टनर चुना था. एक्ट्रेस ने इलेश से शादी नहीं की लेकिन उन्होंने साथ में कई शोज में हिस्सा लिया. साथ रहने के बाद राखी को और इलेश में खटास आनी शुरू हो गई थी, दोनों ने इसके बाद अलग होने का फैसला कर लिया था.
राहुल महाजन: साल 2010 में फिर राहुल महाजन का स्वंयवर आया. राहुल दुल्हनिया ले जाएगा शो में 14 लड़कियां शामिल हुई थीं. जिसमें खूब सारा ड्रामा देखने को मिला, शो के अंत तक राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली को अपना पार्टनर चुना. राहुल ने डिंपी से शादी भी की लेकिन चार साल बाद दोनों अलग हो गए.
View this post on Instagram
रतन राजपूत: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी स्वंयवर रचाकर शादी की थी. रतन का रिश्ता नामक शो में 14 लड़कों ने भाग लिया था. जिसमें रतन ने एक लड़के अभिनव को अपना पार्टनर भी चुना. रतन और अभिनव ने शो पर सगाई की लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया.
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा: सबकी फेवरेट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा ने भी टीवी पर स्वंयवर रचाया था. इस शो में शहनाज और पारस अपने-अपने लिए पार्टनर खोजने चले थे. शहनाज ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज सिद्धार्थ से प्यार में थी, इसी कारण उन्होंने शो को छोड़ा था. शहनाज के जाने के बाद उनकी जगह आंचल खुराना आई थीं.
बंद कमरे में नोरा फतेही ने शूट किया ऐसा वीडियो, देखकर फैंस के भी बदन में दौड़ा करंट
श्वेता तिवारी के परफेक्ट फिगर पर फिदा हुईं बेटी पलक तिवारी, फोटो पर किया ये कमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















