CINTAA के महासचिव सुशांत सिंह ने कहा, #MeToo ने पितृसत्ता को हिलाकर रख दिया
मीटू के तहत अब तक विकास बहल, साजिद खान, अनु मलिक, अनिर्बान ब्लाह, आलोक नाथ, चेतन भगत, गुरसिमरन खंबा और कैलाश खेर जैसे बड़े नामों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं.

मुंबई: टीवी और फिल्म अभिनेता और सिंटा के महासचिव सुशांत सिंह का कहना है कि भारत में 'मी टू' आंदोलन ने पितृसत्ता को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आगे और भी कठिन होने वाली है, क्योंकि पुरुष आसानी से हार नहीं मानेंगे.
सुशांत ने ट्वीट किया, "भारत में 'मी टू' से सामने आई गंदगी ने मुझे हिलाकर रख दिया है. इसने पितृसत्ता को भी हिलाकर रख दिया है. पितृसत्तावादी आसानी से हार नहीं मानेंगे. यह लड़ाई और भी अधिक भद्दा रूप लेने वाली है. यह जश्न मनाने का समय नहीं है. यह सिर्फ शुरुआत है. हमारी आगे की लड़ाई कठिन होने वाली है. अभी रुको मत."
#metooinindia the ugliness has shaken me up. It has shaken up the Patriarchy too. The patriarchs won’t give in so easily. It’s going to become uglier. Let’s not celebrate right now, this is just the beginning. We’ve a very tough fight ahead of us. Don’t stop now, else....
— sushant singh (@sushant_says) October 21, 2018
भारत में 'मीटू' आंदोलन की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने सितंबर में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों से की थी. उनके बाद एक के बाद एक कई लड़कियां सामने आईं और उन्होंने अपनी आपबीती दुनिया को सुनाई.
मीटू के तहत अब तक विकास बहल, साजिद खान, अनु मलिक, अनिर्बान ब्लाह, आलोक नाथ, चेतन भगत, गुरसिमरन खंबा और कैलाश खेर जैसे बड़े नामों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. हालांकि इनमें से कई लोगों ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. यही नहीं विकास बहल और आलोक नाथ जैसे कुछ लोगों ने कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया है. ये भी पढ़ें:
हॉट ड्रेस में पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुई किम शर्मा, सामने आई ऐसी तस्वीरें
Video: मलाइका अरोड़ा पर जादूगर ने किया ऐसा जादू देखकर हर कोई रह गया हैरान
रणबीर -आलिया और रणवीर-दीपिका साथ में मना सकते हैं छुट्टियां, करण के शो में किया खुलासा
Karva Chauth 2018: बॉलीवुड की इन हसीनाओं का इस बार होगा पहला करवाचौथ शादी से पहले दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, रणवीर की इस हरकत से करती हैं नफरत
Source: IOCL





















