Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: 'छावा' ने पहले दिन ही 'मेरे हसबैंड की बीवी' का खेल खत्म कर दिया, पाई-पाई के लिए तरसी फिल्म
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा हाल रहा और कितनी कमाई की, सब कुछ जानें यहां.

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर के साथ रकुलप्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी आज से सिनेमाघरों में आ चुकी है. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन न तो फिल्म को कुछ खास रिव्यूज मिले और न ही फिल्म की तरफ दर्शकों का रुझान दिखा.
सिंघम अगेन के बाद अर्जुन कपूर को इस फिल्म से उम्मीदें थीं, लेकिन ये उम्मीदें ओपनिंग डे पर कितनी खरी उतरी हैं ये देखने के लिए चलिए जानते हैं फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना हुआ है.
मेरे हसबैंड की बीवी का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर अभी तक 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कलेक्शन 11 बजे तक का है और फाइनल नहीं है इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
छावा ने बिगाड़ा अर्जुन कपूर की फिल्म का खेल
सिनेमाहॉल में एक हफ्ते से टिकी हुई और सुपरहिट हो चुकी छावा ने अर्जुन कपूर की हालिया रिलीज का खेल बिगाड़ दिया है. दरअसल नई फिल्म होने के बावजूद ऑडियंस छावा देखने ही जा रही है.
छावा ने जहां 8वें दिन 22.5 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं मेरे हसबैंड की बीवी मुश्किल से 1.5 करोड़ पर जाकर ही ठहर गई है. बता दें कि छावा पहले ही धाकड़ कमाई के साथ 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' के बारे में
मुदस्सर अजीज ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. उनकी पिछली फिल्म खेल खेल में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब इस फिल्म का भी फर्स्ट डे कलेक्शन देखकर निराशा ही हाथ लग रही है. फिल्म में अर्जुन, भूमि और रकुलप्रीत लीड में हैं.
फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्मीबीट के मुताबिक, इसे करीब 50-60 करोड़ में तैयार किया गया है. हालांकि, फिल्म को वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार दर्शक बढ़कर मिल सकते हैं. लेकिन आगे की कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर ही टिकी रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















