Mercedes-G63 से Audi A8 तक, रणबीर कपूर के गैराज में खड़ी हैं एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें
Ranbir Kapoor Car Collection: रणबीर कपूर ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. एक्टर आज ना सिर्फ करोड़ों के मालिक हैं बल्कि कई लग्जरी कारें भी उनके गैराज में शामिल है.

रणबीर कपूर बॉलीवुड के वो एक्टर हैं. जिन्होंने सुपरस्टार्स की फैमिली में जन्म लिया. लेकिन जब से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, तब से एक्टर अपना हर खर्चा अपने कमाई से करते हैं. अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए रणबीर ने ना सिर्फ करोड़ों की संपत्ति जोड़ी बल्कि अपने कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियों को भी शामिल किया. इन्हीं की लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
रणबीर कपूर के पास कौन सी लग्जरी कारें हैं?
1. मर्सिडीज G63 - ये एक शानदार एसयूवी है. जिसकी कीमत 2.28 करोड़ रुपये से शुरू होती है, ये गाड़ी 4.0-लीटर V8 बिटुर्बो इंजन के साथ आती है.
2. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी – रणबीर कपूर ये गाड़ी एक स्पोर्ट्स कूपे है. Times of India के अनुसार इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
3. लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी - यह एक लग्जरी एसयूवी है जिसकी कीमत 3.27 करोड़ रुपये है.
4. ऑडी ए8 एल – रणबीर कपूर के कार कलेक्शन में में ऑडी ए8 एल भी शामिल है. इसकी कीमत 1.71 करोड़ के आसपास है.
5. ऑडी आर8 – यह रणबीर के गैराज में आपको एक स्पोर्टी कार ऑडी आर8 भी देखने को मिलेगी. खबरों के अनुसार इस कार की कीमत 2.72 करोड़ रुपये है. इनके अलावा भी एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे. फिल्म में वो श्रीराम के किरदार निभा रहे हैं. इसमें साई पल्लवी सीता मां के रोल में दिखेंगी और एक्टर यश रावण बनेंगे. फिल्म साल 2027 दिवाली पर रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
क्या है ‘रामायण’ की स्टारकास्ट
- रवि दुबे - लक्ष्मण
- सनी देओल - हनुमान
- मोहित रैना - भगवान शिव
- काजल अग्रवाल - मंदोदरी
- रकुल प्रीत सिंह - शूर्पणखा
- लारा दत्ता - कैकेयी
- अरुण गोविल - राजा दशरथ
- आदिनाथ कोठारे - भरत
- राम्या कृष्णन - कौशल्या
- शीबा चड्ढा - सुमित्रा
ये भी पढ़ें -
करोड़ों का मालिक होकर भी एकदम सिंपल लाइफ जीता है ये स्टारकिड, लुक देख भूल जाएंगे इब्राहिम-अहान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























