एक्टिंग में फ्लॉप हुए मनोज कमार के बेटे कुणाल गोस्वामी, फिल्में छोड़कर चला रहे हैं करोड़ों का बिजनेस
Manoj Kumar Son: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मनोज कुमार इंडस्ट्री का जितना बड़ा नाम थे वैसी जगह उनके बेटे कुणाल नहीं बना पाए. वो अब बिजनेसमैन बन गए हैं.

Manoj Kumar Son: कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार नहीं रहे. मनोज कुमार के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहा है. 87 साल के मनोज कुमार अपने पीछे पत्नी और बच्चे छोड़कर गए हैं. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी फिल्मों में कदम रखा था मगर उन्हें अपने पापा जैसी सफलता हासिल नहीं हो पाई. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया था. आइए आपको मनोज कुमार की फैमिली के बारे में बताते हैं.
मनोज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में फैशन से कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने 80 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनकी किस्मत फिल्म हरियाली और रास्ता से बदल गई थी. वो हर जगह छा गए थे. मनोज कुमार की एक्टिंग का जादू हर किसी पर चल गया था.
भारत कुमार से हुए फेमस
मनोज कुमार ने अपने करियर में 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी ज्यादा फिल्में देशभक्ति पर आधारित थीं. इस वजह से उन्हें भारत कुमार का नाम दिया गया. वो इस नाम से फेमस हो गए थे. उन्हें 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
बेटे का करियर रहा फ्लॉप
मनोज कुमार का बेटा कुणाल गोस्वामी है. कुणाल ने भी फिल्मों में कदम रखा था. मगर उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी. वो इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह नहीं बना पाए. उनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उनकी फिल्म का गाना नीले नीले अंबर पर चांद पर छाए खूब हिट रहा था. मगर फिल्में कुछ न कर पाईं. जिसके बाद उन्होंने फिल्में छोड़कर बिजनेस में कदम रखा.
कुणाल ने फिल्मों के बाद टीवी पर भी कदम रखा था मगर वहां भी उनकी बात नहीं बनी. कुणाल ने कैटरिंग का भी बिजनेस शुरू किया था मगर वो उन्हें पसंद था. उन्होंने दिल्ली में कैटरिंग का बिजनेस किया और वो शानदार चलने लग गया. अब कुणाल एक्टिंग के बाद बिजनेस करके करोड़ों में काम कर रहे हैं और अपनी फैमिली के साथ खुश हैं.
ये भी पढ़ें: जब गुस्से में मनोज कुमार ने इस दिग्गज लेखिका से पूछा था, 'क्या आपने खुद को बेच दिया है?'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























