'इस दिन में याद करने के लिए रखा ही क्या है', पति राज की डेथ एनिवर्सरी ना मनाने पर बोलीं मंदिरा बेदी
Mandira Bedi On Husband Death Anniversary: मंदिरा बेदी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे अपने पति राज की डेथ एनिवर्सरी नहीं मनातीं. उनके लिए ये एक ऐसा दिन है जिसमें याद रखने के लिए कुछ नहीं है.

Mandira Bedi On Husband Death Anniversary: एक्ट्रेस और क्रिकेट कमेंटेटर मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से शादी की थी. साल 2021 में राज का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. मंदिरा बेदी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे अपने पति राज की डेथ एनिवर्सरी नहीं मनातीं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे वीर पर उनके पिता की मौत का गहरा असर हुआ.
सत्यदेव बर्मन यूट्यूब चैनल द फुल सर्कल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने पति के निधन पर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं अब बिना पूरी तरह से टूटे हुए ये कह सकती हूं कि पहला साल, हर चीज का पहला, पहला जन्मदिन, पहली सालगिरह, पहली दिवाली, राज को दिवाली बहुत पसंद थी, पहला नया साल, ये सब वाकई बहुत मुश्किल था.'
'इस दिन में याद करने के लिए रखा ही क्या है'
मंदिरा ने आगे कहा- 'हर चीज का पहला पल तब होता है जब आप अपने कमरे में बैठते हैं और दरवाजा बंद कर लेते हैं और आप किसी से बात नहीं करना चाहते. आप रोते हैं, और आप तब तक रोते हैं जब तक आप और नहीं रो सकते.' मंदिरा ने आगे बताया कि वे राज की डेथ एनिवर्सरी नहीं मनातीं. उन्होंने कहा- 'मैंने एक महीने की पूजा, एक साल की पूजा और बाकी सभी रिवाज किए. एक साल की पूजा के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं इस दिन को और नहीं मनाऊंगी. हमें इस दिन को क्यों मनाना चाहिए. इस दिन में याद करने के लिए रखा ही क्या है. ये हमारी जिंदगी का एक दुख भरा दिन है.'

बेटे वीर पर हुआ राज की मौत का गहरा असर
इस दौरान मंदिरा ने ये भी बताया कि राज की मौत के वक्त उनकी गोद ली हुई बेटी तारा सर्फ़ 8-9 महीने की थी. वहीं उनका बेटा वीर जो अपने पापा के करीब था, राज की मौत का गहरा असर हुआ. बेटे वीर पर राज की मौत के असर पर बात करते हुए मंदिरा ने कहा- 'मैंने उसे कभी नहीं कहा कि रोना बंद करो. लड़के रोते नहीं हैं, ये बकवास है. मैंने उससे कहा कि जितना रोना है रोओ और अपने आंसू बहाओ क्योंकि जितनी जल्दी तुम अपने आंसू बहाओगे, हम उन्हें खुशी से याद कर पाएंगे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























