पिता के निधन के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'अक्टूबर अच्छा होने वाला...'
Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा के पिता का सितंबर में निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. पिता के निधन के बाद से पूरी अरोड़ा फैमिली परेशान चल रही है. पिता के अनिल मेहता के निधन के बाद से मलाइका ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साधी हुई थी. वो सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं कर रही थीं. इस दुख से बाहर आने में मलाइका समय ले रही हैं. नए महीने के साथ उन्होंने नई उम्मीद जगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता के निधन के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है.
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. उनका जन्मदिन अक्टूबर में आता है और उनकी राशि स्कॉरपियो है. मलाइका उम्मीद कर रही हैं कि उनका ये महीना अच्छा जाए.
मलाइका ने लिखी ये बात
मलाइका ने स्कॉरपियो पेज का एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- अक्टूबर आपके लिए अच्छा रहेगा, वृश्चिक. ये मैसेज उनके मुश्किल दिनों के बीच एक आशा की किरण की तरह है.
दोस्तों ने दिया साथ
मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा का इस मुश्किल घड़ी में दोस्तों ने बहुत साथ दिया है. उनकी बेस्टफ्रेंड करीना कपूर और करिश्मा उनके साथ इस मुश्किल समय में खड़ी रहीं. दोनों आए दिन अरोड़ा फैमिली से मिलने के लिए उनके घर जाती रहती हैं. जिससे उनको अच्छा लगे और अपने दुख से बाहर आ सके.
अर्जुन कपूर भी रहे साथ
मलाइका अरोड़ा के साथ इस समय में अर्जुन कपूर उन्हें संभालते हुए नजर आए. रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अलग हो चुका है. फिर भी पिता के निधन के बाद वो मलाइका को संभालते नजर आ रहे हैं. अंतिम संस्कार से लेकर प्रेयरमीट तक हर जगह वो मलाइका के साथ खड़े रहे.
बता दें मलाइका के पिता ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उस समय मलाइका मुंबई में मौजूद नहीं थीं. जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला था तो वो पुणे से उसी टाइम मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की बजाय Saif Ali Khan ने क्यों चुना बॉलीवुड? एक्टर बोले- 'मैं मेंटली फोकस.....'