जब मलाइका अरोड़ा के घर कैंची लेकर घुस गई थी क्रेजी फैन, ऐसा है गया था बॉलीवुड डीवा का हाल
Malaika Arora Security: बॉलीवुड सेलेब्स की सिक्योिरिटी रा अब ज्यादा ध्यान रखा जाता है. फैंस उनके पास आने के लिए कई चीजें करते हैं. मलाइका ने हाल ही में एक डरावना अनुभव शेयर किया है.

Malaika Arora Security: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वो हमेशा छाई रहती हैं. मलाइका इन दिनों रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं. हाल ही में सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में ही हमला हुआ था. तब से सेलेब्स की सिक्योरिटी को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. अब मलाइका ने भी अपने साथ हुआ डरावना अनुभव शेयर किया है.
मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपनी क्रेजी फैन के बारे में बताया है. जो चुपचाप उनके घर में घुस गई थी. इतना ही नहीं उसके पास कैंची भी थी. अपनी फीमेल फैन को ऐसे घर में देखकर मलाइका चौंक गई थी.
डर गई थीं मलाइका
बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपनी क्रेजी फैन के बारे में बताया था. जब वो उससे अपने घर में मिली थीं तो उनके होश उड़ गए थे. मलाइका ने बताया कि उन्हें आइडिया भी नहीं था कि उनके घर में एक लेडी फैन घुस गई है. वो लिविंग रूम में बैठकर उनका इंतजार कर रही थी. मलाइका ने कहा- मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. वो मेरे घर में बैठी थी. वो जब मेरे पास आई तो मैं थोड़ा डर गई थी. वो फीमेल फैन थी.
मलाइका ने आगे कहा- उसके बैग में कैंची या कुछ ऐसा था. वो बहुत डरावना था. मुझे लगा था बस कुछ गलत ना हो. मैंने उस समय खुद को शांत रखने की कोशिश की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों हिप हॉप इंडिया सीजन 2 में रेमो डिसूजा के साथ जज करती नजर आ रही हैं. शो में मलाइका का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. वो डांस के साथ अपने ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं. इससे पहले भी मलाइका कई रियलिटी शो जज कर चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















