Chhaava Box Office Collection Day 45: 'सिकंदर' के आगे भी नहीं छुकी 'छावा', सातवें संडे भी करोड़ों में किया कलेक्शन, अब इस रिकॉर्ड को बनाने से इंचभर है दूर
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ की कमाई पर सलमान खान की सिकंदर की रिलीज का भी कोई असर नहीं पड़ा है. इस फिल्म ने सातवें संडे भी शानदार कमाई की है.

Chhaava Box Office Collection Day 45: विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए डेढ़ महीना हो चुका है लेकिन ये फिल्म रूकने का नाम नहीं ले रही है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ये फिल्म 45 दिन बाद भी करोड़ों में ही कमाई कर रही है. यहां तक कि सलमान खा नकी सिकंदर की रिलीज का भी छावा पर कोई असर नहीं पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने 45वें दिन यानी सातवें संडे को कितना कारोबार किया है?
‘छावा’ ने 45वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की तो सबसे बड़ी फिल्म बन ही चुकी है वहीं ये ऐतिहासिक ड्रामा साल 2025 की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वीर संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का जलवा सातवें वीकेंड पर भी खूब देखने को मिला. यहां तक कि सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर रिलीज हो चुकी है लेकिन ‘छावा’ झुकने को तैयार नही है. दिलचस्प बात ये है कि सिकंदर के आने से ‘छावा’ के शोज की संख्या भी घट गई है बावजूद इसके विक्की कौशल की कमाई पर इसका भी असर नहीं हुआ है और सातवें वीकेंड पर भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ कमाए.
- तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ की कमाई की थी.
- चौथे हफ्ते में ‘छावा’ ने 55.95 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 33.35 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं छठे हफ्ते में ‘छावा’ ने 16.3 करोड़ कमाए.
- 43वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ और 44वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 45वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 45वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 45 दिनों की कुल कमाई अब 593.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ की कमाई में ईद पर आ सकता है उछाल
‘छावा’ की कमाई पर सिकंदर की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं सोमवार को भारत में ईद की छुट्टी है ऐसे में छावा की कमाई में फिर तेजी आने की उम्मीद है. इसी के साथ ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह जाएगी. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए तो ये सातवें हफ्ते में ये मील का पत्थर पार कर ही लेगी और साल 2025 की पहली 600 करोड़ी फिल्म बनकर इतिहास रच देगी.
और पढ़ें: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की सिकंदर! फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























