Watch: बारिश के लिए नुसरत भरूचा ने छोड़ा वर्कआउट, तो माधुरी दीक्षित ने छाते के साथ किया रेन डांस
Mumbai Rain: बॉलीवुड की धक-दक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों काम से दूर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान वो छाता लेकर रेन डांस भी करती दिखी. उनके अलावा कई स्टार्स बारिश का मजा लेते दिखे.

Actresses Enjoyed Mumbai Rain: मुंबई में इस वक्त बारिश का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई स्टार्स ने इस मौसम का मजा लेते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बारिश में छाता लेकर डांस किया, तो नुसरत भरूचा भी वर्कआउट छोड़कर चिल करती हुई नजर आई. नीचे देखिए इन हसीनाओं की पोस्ट....
नुसरत ने बारिश में एंजॉय की कॉफी
नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जिम वियर पहने हुए नजर आई. एक्सरसाइज के बीच नुसरत ने बारिश में अपनी कॉफी एंजॉय की. नुसरत फोटोज में अपनी घर की बालकनी में बारिश के मजे लेते हुए दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘चलो काम छोड़ कर बाहर चलें..’
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने किया रेन डांस
वहीं माधुरी दीक्षित ने बारिश का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस छाता लेकर बारिश में रेन डांस करती दिखी. उन्होंने पिंक शेड का को-अर्ड सेट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मौसम के जादू को अपना जादू बना लेने दो..’ वीडियो देख फैंस ने भी की एक्ट्रेस की खूब तारीफ.
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने शेयर की आम की तस्वीरें
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो चिल करती नजर आई. एक्ट्रेस इन फोटोज में कभी अपने पेट के साथ खेल रही हैं. तो कभी आम खाते हुए दिखाई दी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नहीं लिखना कैप्शन, मेरी मर्जी..’ एक्ट्रेस की तस्वीरें पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
माधुरी, नुसरत और श्रद्धा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा हालिया रिलीज फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थी. वहीं श्रद्धा कपूर को ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. माधुरी दीक्षित को फिल्म ‘मजा मा’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























