Loveyapa Box Office Collection Day 7: ‘लवयापा’ का अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल, 7वें दिन फिल्म ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Loveyapa Box Office Collection: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसे गिन रही है. फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.

Loveyapa Box Office Collection Day 7: वैलेंटाइन वीक में खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हुई थी. इस रोम कॉम को हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ से क्लैश करना पड़ा था. फिलहाल दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं. आलम ये है कि रिलीज के एक हफ्ते में ही इनकी बत्ती गुल हो चुकी है और इनके लिए मुट्ठीभर कमाई करना भी मुश्किल हो गया है. चलिए यहां जानते हैं खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘लवयापा’ ने 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ मॉर्डन लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी लव स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब लड़की के पिता उन्हें फोन एक्सचेंज करने का चैलेंज देते हैं. इसके बाद दोनों के कई राज एक दूसरे को पता चलते हैं. ‘लवयापा’ में खुशी और जुनैद की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है हालांकि ये फिल्म दर्शकों सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई है.
फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही थी और इसके बाद ये हर दिन बॉक्स ऑफिस पर लुढकती चली गई. ‘लवयापा’ को अब सिनेमाघरों में एक हफ्ता हो गया है और इसने अपनी परफॉर्मेंस से निराश ही किया है. वहीं ‘लवयापा’ की कमाई की बात करें तो
- खुशी और जुनैद की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- ‘लवयापा’ की दूसरे दिन की कमाई 1.65 करोड़ रुपये थी.
- तीसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपयों का कारोबार किया.
- चौथे दिन ‘लवयापा’ का कलेक्शन 55 लाख ही रहा.
- पांचवें दिन भी फिल्म ने 55 लाख रुपये ही कमाए.
- वहीं छठे दिन ‘लवयापा’ की कमाई 50 लाथ रही.
- अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के 7वें दिन महज 35 लाख रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘लवयापा’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 6.50 करोड़ रुपये हो गई है.
बॉक्स ऑफिस से अब ‘लवयापा’ का सफाया तय
‘लवयापा’ की सातवें दिन की कमाई सबसे कम रही है. फिल्म अब लाखों भी बड़ी मुश्किल से कलेक्शन कर पा रही है. वहीं 14 फरवरी को सिनेमाघरों में छावा रिलीज हो गई है. छावा ने एडवांस बुकिंग में ही 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म के आगे ‘लवयापा’ का सफाया तय है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















