Lata Mangeshkar: 'तन डोले मेरा मन डोले' ...चढ़ गयो पापी बिछुआ... लता दी ने Vyjayanthimala के लिए गाए ये सुपरहिट गाने
Lata Mangeshkar Songs: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी आवाज दी है. उन्होंने वयजंतिमाला (Vyjayanthimala) के लिए कई हिट गाने गाए हैं.
Lata Mangeshkar Song In Vyjayanthimala Movie: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमारे बीच नहीं रही हैं. अपनी सुरीली आवाज के दम पर दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज़ करने वालीं लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. भले ही वो इस दुनिया से चली गईं हों लेकिन उनकी आवाज़ का जादू आज भी लोगों के ज़हन में बरकरार है. मीना कुमारी से लेकर कैटरीना कैफ तक लता मंगेशकर ने कई एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरत आवाज से इंडस्ट्री में हिट साबित किया है.
आज हम आपको लता मंगेशकर के बेस्ट कलेक्शन से वो गाने सुनाने जा रहे हैं जो उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री वयजंतिमाला (Vyjayanthimala) के लिए गाए थे.
Aasman Ke Neeche Song- बॉलीवुड अभिनेता देवानंद और वयजंतिमाला की फिल्म 'ज्वैल थीफ' (Jewel Thief) सुपरहित साबित हुई थी. इस फिल्म के हिट सॉन्ग 'आसमां के नीचे' में लता मांगेशकर वयजंति माला की आवाज बनी थीं.
Dil pukare aare aare Song : दिल पुकारे आरे आरे सॉन्ग भी देवानंद और वयजंतिमाला की सुपरहिट फिल्म Jewel Thief का ही है. इस गाने को भी लता मंगेशकर ने गाया था.
Main Kaa Karoon Raam Mujhe Buddha: साल 1964 में आई राजकपूर की हिट फिल्म संगम का ये गाना 'मैं का करू राम मुझे बुड्ढा' आज भी लोग गुनगुनाते सुनाई देते हैं. इस गाने में वयजंतिमाला और उनको अपनी ये सुरीली आवाज़ लता मंगेशकर ने दी थी.
Chadh Gayo Papi Bichua: साल 1958 में आई फिल्म मधुमति के इस गाने का फिल्म को हिट कराने में बड़ा हाथ रहा है. 'चढ गयो पापी बिछुआ' गाने में लता मंगेशकर की आवाज और वयजंतिमाला के कमाल के ड़ांस ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था.
Man Dole Mera Tan Dole: साल 1954 में रिलीज़ हुई फिल्म नागिन का ये गाना 'मन डोले मेरा तन डोले' सुन तो आज भी लोग नागिन ड़ांस करना शुरू कर देते हैं. इस गाने में भी वयजंतिमाला ही थी. इस गाने में लता मंगेशनकर ने अपनी सुरीली आवाज़ दी थी.
Har Dil Jo Pyar Karega: 'हर दिल जो प्यार करेगा' गाने में लता मंगेशकर, मुकेश और महेंद्रा कपूर की आवाज ने दर्शकों पर जादू चला दिया था. वहीं स्क्रीन पर राज कपूर, राजेन्द्रा कुमार और वयजंतिमाला की शानदार जोड़ी देखने को मिली थी.
Dhoondo Dhoondo Re Saajna: ढूढ़ों ढूढ़ों से साजना मोरे कान का बाला गाने में भी वयजंतिमाला की सुरीली आवाज लता मंगेशकर बनी थीं.
यह भी पढ़ें: - Madhuri Dixit की सफलता में Lata Mangeshkar का था बड़ा हाथ, गाए ये गाने तो धक-धक गर्ल बनीं सुपरस्टार
Lata Mangeshkar की आवाज ने Sridevi को भी बना दिया था हिट, उनके लिए गाए थे ये सुपरहिट गाने