लारा दत्ता के पिता का 84 साल की उम्र में निधन, पति महेश संग अंतिम दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस
Lara Dutta Father Passes Away: लारा दत्ता के पिता और रिटायर्ड विंग कमांडर एल.के. दत्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस शनिवार को मुंबई में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

Lara Dutta Father Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस के पिता एल.के. दत्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. लारा दत्ता के पिता रिटायर्ड विंग कमांडर थे. लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति के साथ शनिवार को मुंबई में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. सोशल मीडिया पर उनके पिता के अंतिम संस्कार से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
लारा दत्ता के पिता की निधन की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है और ना ही परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है. लारा को अपने पिता के अंतिम संस्कार में सिंपल व्हाइट सूट और कोल्हापुरी चप्पल में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था.
दो हफ्ते पहले ही मनाया था पिता का बर्थडे
लारा दत्ता ने दो हफ्ते पहले ही पिता एल.के. दत्ता का 84वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि 12 मई को उनके पिता के बर्थडे के साथ-साथ उनके मिस यूनिवर्स बनने की 25वीं एनिवर्सरी भी थी. पोस्ट में लारा ने लिखा था- 'कल इमोशंस का उतार-चढ़ाव भरा दिन था. 12 मई, मेरी जिंदगी का एक अहम दिन! सिर्फ मेरे पिता का बर्थडे ही नहीं, बल्कि 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का दिन भी! समय सच में गुजर जाता है.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा था- 'कल मैंने अपने पापा की जिंदगी का जश्न मनाने के लिए पूजा की. ये अच्छी तरह से जानते हुए कि जिंदगी कितनी नाजुक है, यूनिवर्स से हमें दिए गए तोहफों को कबूल करना और उनके लिए आभारी होना अहम है. पिछले 25 सालों में आपके प्यार और साथ के लिए थैंक्यू.'
लारा दत्ता का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर लारा दत्ता आखिरी बार 2021 की फिल्म 'बेल बॉटम' में दिखाई दी थीं. अब वे अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
Source: IOCL
























