काइली जेनर ने ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट संग किया पैचअप, बेटी के जन्म के बाद कर लिया था ब्रेकअप
रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और रैपर ट्रैविस स्कॉट कथित तौर पर फिर से एक हो गए हैं. दोनों ने पिछले साल (2019) में अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.

रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और रैपर ट्रैविस स्कॉट कथित तौर पर फिर से एक हो गए हैं. दोनों ने पिछले साल (2019) में अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.
एक सोर्स ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम से कहा, "जोड़े में एक दूसरे के लिए हमेशा से प्यार और सम्मान रहा है, लेकिन बीते साल दोनों अलग हो गए थे, क्योंकि दोनों काफी चीजों से गुजर रहे थे. रिश्ते को कैसे संभाला जाए, दोनों इस बात पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे थे."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "काइली ने मेकअप की दुनिया में धमाल मचा दिया और वह अरबों डॉलर कमाने में व्यस्त थी और वहीं ट्रैविस संगीत पर काम करने को लेकर टूर पर रहते थे. हालांकि अंत में वे दोनों साथ आकर खुश हैं."
View this post on Instagram
एक सूत्र ने बताया कि बीते महीने ऑस्कर पार्टी में दोनों को एक दूसरे के साथ देखा गया था.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























