Box Office : जारी है ‘जॉली LLB-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला!!!

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर अबतक 88.20 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘जॉली एलएलबी-2’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़, पांचवे दिन 9.07 करोड़, छठें दिन 5.89 करोड़, सातवें दिन 5.03 करोड़, आठवें दिन 4.14 करोड़ और नौवें दिन 6.35 करोड़ रुपए की कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है.
#JollyLLB2 shows 53.38% growth on Sat... Expect a much better Sun... [Week 2] Fri 4.14 cr, Sat 6.35 cr. Total: ₹ 88.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2017
पहले हफ्ते में इस फिल्म ने कुल 77 करोड़ कमाई की थी और साथ ही ये अक्षय कुमार की पांचवी ऐसी फिल्म बन गई जिसने पहले हफ्ते में इतनी ज्यादा कमाई की. यहां आपको बता रहें है अक्षय की एक हफ्ते में ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में-
- रूस्तम- 90.9 करोड़
- हाउसफुल 3- 80.1 करोड़
- राउडी राठौर- 79.52 करोड़
- एयरलिफ्ट- 78.5 करोड़
- जॉली एलएलबी 2- 77.71 करोड़
- सिंह इज ब्लिंग- 77.6 करोड़
- ब्रदर्स- 72.6 करोड़
- हॉलीडे- 68.65 करोड़
- बेबी- 63.82 करोड़
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















