Box Office : जानें, रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' की अबतक की कमाई...
फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के साथ शाश्वत चैटर्जी, किरन श्रीनिवास, सयानी गुप्ता, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कूपर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की दूसरे वीकेंड की कमाई आ गई है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 7.09 करोड़ की कमाई की है. ‘जग्गा जासूस’ ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 53.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#JaggaJasoos Weekend 2: ₹ 7.09 cr Total: ₹ 53.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2017
आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के साथ शाश्वत चैटर्जी, किरन श्रीनिवास, सयानी गुप्ता, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं. इसमें 1995 में सनसनी मचा देने वाले पुरूलिया आर्म्स ड्रॉप केस को भी दिखाया गया है. कैटरीना कैफ इस फिल्म में पत्रकार श्रुति की भूमिका में हैं जो अवैध हथियारों के सप्लाई करने वालों की खोज में स्टोरी के लिए निकलती हैं और उनकी मुलाकात जग्गा से होती है.
इस फिल्म का निर्देशन ‘बर्फी’ जैसी फिल्म बनाकर खूब तारीफ बटोरने वाले अनुराग बासु ने किया है. अनुराग अब एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ मिलकर एक ऐसे हीरो की कहानी को पर्दे पर लेकर आए हैं जो हकलाने की वजह से आम लोगों की तरह बात नहीं करता बल्कि अपनी बातों को गाकर बताता है. फिल्म म्यूजिकल है और फिल्म के विजुअल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं. लेकिन क्या तीन घंटे लंबी ये फिल्म दर्शकों को सिर्फ म्यूजिक के सहारे बांधे रख पाती है? यहां जानें- मूवी रिव्यू: रणबीर कपूर की शानदार एक्टिंग के बावजूद बोर करती है 'जग्गा जासूस'
Source: IOCL





















