Box Office: 'दंगल' की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी, पहुंची 700 करोड़ के पार

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 372.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
अगर फिल्म की ग्रोस कमाई कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 521.85 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्मी वेबसाइट koimoi ने ‘दंगल’ की ग्रोस कमाई की जानकारी दी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की अबतक की ओवरसीज कमाई 195.33 करोड़ है. ओवरसीज और ग्रोस कमाई को जोड़ दिया जाए तो कमाई का आंकड़ा 717.18 करोड़ है जो बेहद ही शानदार है.#Dangal [Week 4] Fri 1.94 cr, Sat 4.06 cr, Sun 4.24 cr, Mon 1.37 cr, Tue 1.27 cr. Total: ₹ 372.75 cr. India biz. ATBB.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2017
#Dangal - OVERSEAS - Till 17 Jan: $ 28.72 million [₹ 195.33 cr]. Best in USA-Canada [$ 11.96 mn], UAE-GCC [$ 8.20 mn], UK [$ 3.93 mn]. FAB! — taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2017
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ‘दंगल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है. बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई 320.34 करोड़ है जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 626 करोड़ रुपये है.
अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म आमिर खान की ‘पीके’ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड जहां 792 करोड़ रुपये कमाए वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 339.5 करोड़ की कमाई की थी.
ध्यान रहे कि 'दंगल', 'पीके' को घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में पीछे छोड़ चकी है जबकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई में भी जल्द ही पीछे छोड़ देगी.
गौरतलब है कि ‘दंगल’ की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.
फिल्म पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















