कियारा आडवाणी ने भी बॉलीवुड में झेले रिजेक्शन, फिर ऐसे बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों की मालकिन
Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी 31 जुलाई को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. मां बनने के बाद कियारा का ये पहला बर्थडे है. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की जर्नी पर.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कियारा को बहुत मेहनत करनी पड़ी. सालों के स्ट्रगल के बाद कियारा को पहचान मिली.
कियारा आडवाणी ने झेले रिजेक्शन
पिंकविला से बातचीत में कियारा ने अपनी जर्नी के बारे में बताया था. कियारा ने बताया था कि कई बार उन्होंने रिजेक्शन झेले. उन्हें ऐसा लगने लगा था कि इंडस्ट्री में उन्हें कोई बड़ा चांस भी मिलेगा. लेकिन फिर उनकी किस्मत चमकी. उनकी झोली में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी आ गिरी. इस फिल्म ने उनका करियर बदल दिया.
कितनी है कियारा आडवाणी की नेटवर्थ?
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 40 करोड़ है. वो अपनी हर फिल्म के लिए 3 -4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं. वो एक एड का 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कियारा को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास BMW X5, ऑडी A8L, BMW 530d और मर्सिडीज बेंज ई क्लास है.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखीं कियारा
कियारा ने 2014 में फिल्म फगली से इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके 2 साल बाद वो फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आईं. ये फिल्म बहुत पसंद की गई. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
कियारा को 2018 में लस्ट स्टोरी में देखा गया था. लस्ट स्टोरी में कियारा का रोल काफी बोल्ड था और पसंद किया गया था.
बता दें कि कियारा ने मशीन, कबीर सिंह, गुड न्यूज, इंदू की दवानी, भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो, सत्यप्रेम की कथा, गेम चेंजर और शेरशाह जैसी फिल्में की हैं. कबीर सिंह, गुड न्यूज, भूल भुलैया 2 और शेरशाह को बहुत पसंद किया गया.
अब कियारा को वॉर 2 में देखा जाएगा. इस फिल्म में वो एक्शन अवतार में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- घरवालों के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने के पैसे, अनपढ़ रह गया ये कॉमेडियन, छलका दर्द
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















