Box Office पर अक्षय कुमार की 'केसरी' ने की बंपर ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार की 'केसरी' रिलीज के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.

Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार की केसरी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. 'केसरी' ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं.
अक्षय कुमार की 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21.50 करोड़ की कमाई की है. 21 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई के साथ अक्षय की 'केसरी' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
Review: अक्षय कुमार की 'केसरी' को क्रिटिक्स ने किया पास, कहा- फिल्म देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की है.होली का दिन होने की वजह से सुबह और दोपहर में बेहद कम शो रखे गए थे इसके बावजूद पहले दिन इतनी कमाई शानदार है. फिल्म आने वाले दो-तीन दिनों में कमाई में बढ़त हासिल कर सकती है.
#Kesari roars... Sets the BO on ????????????... Emerges the biggest opener of 2019 [so far]... After limited shows in morning/noon [#Holi festivities], the biz witnessed massive growth from 3 pm/4 pm onwards... Evening shows saw terrific occupancy... Thu ₹ 21.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म
साल 2019 के तीन महीने बीतने को हैं और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में शानदार ओपनिंग हासिल कर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. लेकिन हालिया रिलीज 'केसरी' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म ने पहले दिन 21.50 करोड़ की शानदार कमाई हासिल की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 'गली बॉय' है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.40 करोड़ की कमाई की थी. 16.50 करोड़ की कमाई के साथ अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल तीसरे स्थान पर है.
Battle Of Saragarhi: जब 10 हजार अफगानी सैनिकों से भिड़े थे 21 सिख, ऐसी है 'केसरी' की असली कहानी
Top *Opening Day* biz - 2019... 1. #Kesari ₹ 21.50 cr [Thu] 2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu] 3. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr 4. #CaptainMarvel ₹ 13.01 cr Note: ₹ 10 cr+ openers. India biz.#Kesari is Akshay Kumar’s second biggest opener, after #Gold [₹ 25.25 cr; #IndependenceDay].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी.
इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















