एक्सप्लोरर
Bottle Cap Challenge: बिकिनी में केंडल जेनर ने पूरा किया बॉटल कप चैलेंज, वीडियो वायरल
अब हॉलीवुड की टीवी स्टार केंडल जेनर ने ये चैलेंज बहुत ही हॉट अवतार में पूरा किया है. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

नई दिल्ली: इन दिनों बॉटल कप चैलेंज इंटरनेट पर छाया हुआ है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े सितारे ये चैलेंज करते दिख रहे हैं. अब हॉलीवुड की टीवी स्टार केंडल जेनर ने ये चैलेंज बहुत ही हॉट अवतार में पूरा किया है. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. कैंडल को इस चैलेंज के लिए हेली बीवर ने नॉमिनेट किया था. उस वक्त किसी को ये अंदाजा भी नहीं था कि कैंडल इस अंदाज में ये चैलेंज पूरा करने वाली हैं. यहां देखें वीडियो-
खबर लिखे जाने तक करीब 9 घंटे में इस वीडियो को एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लगातार बड़े सितारे कमेंट भी कर रहे हैं. क्या है बॉटल कप चैलेंजे- इस चैलेंज में प्रतिभाघी पहले बॉटल को किसी एक जगह पर रखते हैं और उसके ढक्कन को ढीला छोड़ देते हैं. इसके बाद बिना हाथ का इस्तेमाल किए उन्हें पीछे की ओर से घूमकर एक किक से इस ढक्कन को खोलना पड़ता है. बॉलीवुड सितारें भी ले रहे हैं चैलेंज अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन सहित कई बड़े सितारे भी ये चैलेंज पूरा कर चुके हैं. अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस वायरल चैलेंज को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दो बेटियों रेने व अलीशा के साथ लिया. सुष्मिता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सुष्मिता सहित ये तीनों एक के बाद एक बारी-बारी से इस चैलेंज को पूरा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, "सारे मजे लड़कों को ही क्यों होना चाहिए! रेने, अलीशा, आपकी अपनी और रोहमन सभी..बॉटल कैप चैलेंज. आपको ढेर सारा प्यार."View this post on Instagram
वहीं अक्षय कुमार ने भी कुछ दिनों पहले इस चैलेंज को पूरा किया. अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मैं बॉटल कैप चैलेंज को करने से खुद को रोक नहीं पाया." अक्षय ने ये चैलेंज अपने एक्शन आइडल जेसन स्टेथम (Jason Statham) से प्रेरित होकर किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























