Kartik Aaryan और Kriti Sanon स्टारर ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन इतने करोड़ के बिक गए टिकट
Shehzada: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं. इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है.

Shehzada Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ से बॉलीवुड को 2023 में एक बहुत जरूरी धमाकेदार शुरुआत मिली है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने पिछले कुछ सालों में खुद को एक काबिल स्टार के रूप में साबित किया है ऐसे में ‘शहजादा’ से काफी उम्मीदें की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं कि ‘शहजादा’ के लिए अब तक कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
‘शहजादा’ की डे वन की एडवांस बुकिंग कितनी रही
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ की प्री-सेल शुरू हो चुकी है. वैलेंइटाइन्स डे पर तो ऑडियंस को लुभाने के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग पर ऑफर भी दिया गया. जिसके तहत 14 फरवरी को टिकट की बुकिंग कराने वालों को दूसरा टिकट फ्री मिला. वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एडवांस बुकिंग नंबर शेयर किए. उनके ट्वीट के मुताबिक मंगलवार (14 फरवरी) को कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की शहजादा की 7,295 टिकट बिकी हैं.
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wednesday, 10.30 am.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2023
⭐️ #PVR
Fri: 4,295
⭐️ #INOX
Fri: 1,550
⭐️ #Cinepolis
Fri: 1,450
⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 7,295 pic.twitter.com/PdHGYEf7RR
रिलीज से पहले ही ‘शहजादा’ कमा चुकी है इतने करोड़
रिलीज से पहले ही शहजादा कई करोड़ बटोर चुकी हैं. फिल्म ने जहां म्यूजिक राइट्स की सेल कर 10 करोड़ कमाए तो वहीं सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर 15 करोड़ बटोरे और फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 40 करोड़ की डील भी की है. इसी के साथ फिल्म अब तक 65 करोड़ बटोर चुकी है.
‘शहजादा’ की रिलीज डेट क्या है
कार्तिक आर्यन और कृति सेननन की ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली तमिल फिल्म 'आला वैकुण्डपुल्ला' की हिंदी रीमेक है. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं फिल्म अपने हिट ट्रैक ‘कैरेक्टर ढीला 2’ और कार्तिक और कृति के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ काफी बज क्रिएट कर चुकी है. ‘लुका छुपी’ जोड़ी की दूसरी ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब देखने वाली बात होगी की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.
Source: IOCL





















