Kareena Kapoor की इस एक टी-शर्ट की कीमत में आसानी से लगा सकते हैं ट्रिप, जानिए कितनी महंगी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखी गईं थी. यहां उन्होंने व्हाइट कलर की कैजुअल सी टी-शर्ट पहनी थी. इस टी-शर्ट की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ( Kareena Kapoor) अक्सर अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनकी फोटोज फैंस काफी पसंद करते हैं. पिछले दिनों करीना कपूर अपने पिता रंधीर कपूर (randheer kapoor), मां बबिता कपूर (Babita Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ फैमिली टाइम बिताते हुए देखी गईं. इसकी एक फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. जिसमें पूरी फैमिली एक साथ बैठी हैं. करीना कपूर यहां जो टी-शर्ट पहनकर पहुंची थी. उसकी कीमत सुनकर आपको हैरानी होगी.
करीना ने पहनी एक्सपेंसिव टी-शर्ट
करीना कपूर जब रंधीर कपूर के घर पहुंची तो उनके साथ तैमूर भी मौजूद थी. करीना के यहां पहुंचते हैं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. करीना ने भी तैमूर के साथ यहां काफी पोज दिए. अपनी फैमिली के साथ बिताएं गए क्वालिटी टाइम की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. इस फोटो में करीना कपूर के साथ उनके पिता रंधीर कपूर, उनके साथ बबिता कपूर और फिर बहन करिश्मा कपूर दिख रही हैं. करीना यहां व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहनकर पहुंची थीं. इस टी-शर्ट पर हार्ट शेप प्रिंटेड थी, जिस पर लिखा 'हार्ट ब्रेकर'. ये टी-शर्ट देखने में भले हीं बेहद सिंपल दिख रही हो लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
करीना और करिश्मा दोनों ने यहां कैजुअल आउटफिट कैरी किए थे. करीना की व्हाइट टी-शर्ट क्रिचियन डियोर ब्रांड की ग्राफिक डिजाइन टी-शर्ट हैं. वेबसाइट पर जब हमने इसकी कीमत जानने की कोशिश की तो हम हैरान रह गए. इस टी-शर्ट की कीमत 92,039 रुपए हैं. इस टी-शर्ट की कीमत इतनी है कि आप आसानी से कम से कम गोवा की एक ट्रिप कर ही सकते हैं.
करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएगीं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















