करीना कपूर ने सरेआम बिपाशा बसु को जड़ दिया था थप्पड़, गुस्से में बोल दिया था 'काली बिल्ली'
Kareena-Bipasa Cat Fight: बॉलीवुड में कैटफाइट आम हैं. मुमताज और शर्मिला टैगोर से लेकर करीना कपूर और बिपाशा बसु तक कई एक्ट्रेसेस के बीच खूब झगड़े हुए हैं. एक बार करीना ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिया था.

Kareena Kapoor Slapped Bipasa Basu: बॉलीवुड में फिल्म साथ में करते हुए कई बार सेलेब्स बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं. कई बार एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की लव स्टोरी भी वहीं से शुरू हो जाती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि सेट पर ही इतनी तगड़ी लड़ाई हुई है कि हाथापाई भी हो गई है. एक्ट्रेसेस की कैटफाइट बहुत सुर्खियों में रहती है. करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच फिल्म अजनबी के सेट पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद बिपाशा ने अनाउंस कर दिया था कि वो कभी करीना के साथ काम नहीं करेंगी.
करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा फिल्म अजनबी के सेट पर हुआ था. बिपाशा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. दोनों पहली बार साथ में काम कर रही थीं. मगर शूटिंग के दौरान दोनों का भयानक झगड़ा हो गया था. करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया था.
करीना ने जड़ा था जोरदार थप्पड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना और बिपाशा के बीच झगड़े की शुरुआत फिल्म में कपड़ों को लेकर हुई थी. ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि करीना ने गुस्से में बिपाशा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद हर जगह बवाल हो गया था. इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा को रंग को लेकर भी भद्दा कमेंट कर दिया था.
बिपाशा को कहा था काली बिल्ली
करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मारने के बाद उन्हें रंग को लेकर कमेंट किया था और उन्हें काली बिल्ली कहा था. करीना के इस बर्ताव से बिपाशा बहुत दुखी हो गई थीं. बिपाशा ने एक इंटरव्यू में करीना की हरकतों को करारा जवाब दिया था और कहा था कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगी. हालांकि करीना की फिल्म ओमकारा में बिपाशा ने आइटम सॉन्ग किया था. इस गाने में कहीं भी करीना नजर नहीं आईं थीं. दोनों को उसके बाद से कभी किसी इवेंट में भी साथ में नहीं देखा गया है.
ये भी पढ़ें: 'वो जमीन पर लेटकर रोने लगा', जब Ajay Devgn को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाते हुए इमोशनल हो गया डायरेक्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























