'वो जमीन पर लेटकर रोने लगा', जब Ajay Devgn को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाते हुए इमोशनल हो गया डायरेक्टर
Ajay Devgn News: अजय देवगन ने एक बार बताया था कि फिल्म डायरेक्टर मूवी के नरेशन के वक्त इमोशनल हो गए थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Ajay Devgn News: एक्टर अजय देवगन इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. वो 3 दशकों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अजय ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने कई बड़े फिल्म मेकर के साथ भी काम किया है. एक बार अजय देवगन ने फिल्म डायरेक्टर से जुड़ा किस्सा सुनाया था. अजय ने बताया था फिल्म नरेशन के वक्त डायरेक्टर इमोशनल हो गए थे.
जब रोने लगा डायरेक्टर
2023 में द कपिल शर्मा शो में अजय देवगन ने बताया एक फनी मोमेंट शेयर किया था. बिना डायरेक्टर का नाम बताते हुए अजय ने कहा था, 'कई बार तो बहुत हंसी रोकनी पड़ती है. मैं डायरेक्टर का नाम नहीं लूंगा. वो फिल्म मैंने की भी नहीं थी. उसने आके स्क्रिप्ट सुनानी शुरू की तो इमोशनल सीन आया. वो जमीन पे लेट के रोने लग गया. सॉन्ग सीक्वेंस सुनाते हुए वो एक्टिंग करने लगा और कैरेक्टर की तरह पोज देने लगा.'
View this post on Instagram
बता दें कि अजय देवगन इन दिनों फिल्म रेड 2 में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म थिएटर में लगी है. फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. तमन्ना भाटिया ने फिल्म में आइटम सॉन्ग भी किया है. तमन्ना भाटिया के डांस को फैंस ने काफी पसंद किया. अजय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
इन फिल्मों में दिखेंगे अजय देवगन
अजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो मां, सन ऑफ सरदार 2, दे दे प्यार दे 2, रेंजर और धमाल 4 में नजर आएंगे. फिल्म मां में वो प्रोड्यूसर हैं. वहीं सन ऑफ सरदार में भी वो प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. धमाल 4 को भी अजय देवगन प्रोड्यूसर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड को कहा 'चोर', बोले- 'हमने साउथ से चुराया, कल्ट फिल्मों में भी चोरी के...'
टॉप हेडलाइंस

