सोशल मीडिया पर 'आंटी' कहे जाने पर भड़कीं करीना कपूर
करीना कपूर जल्द ही एक चैट शो में दिखेंगी. इसे अरबाज खान होस्ट कर रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया पर भी ये एक्ट्रेस अरबाज खान से बातचीत करती दिखेंगी.

मुंबई: सोशल मीडिया पर 'आंटी' कहे जाने पर करीना बेहद नाराज हैं. यूजर्स द्वारा फिल्मी हस्तियों को आए दिन निशाना बनाए जाने पर अभिनेत्री भड़क गईं.
एक आगामी वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सोनम कपूर आहूजा और कपिल शर्मा इसके मेजबान व अभिनेता अरबाज खान के साथ बात करते नजर आ रहे हैं.
दो मिनट लंबे वीडियो में अरबाज करीना को एक कमेंट दिखाते नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है, "अब तुम एक आंटी हो..एक किशोरी की तरह एक्ट करना बंद करो."

इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराई और बाद में वीडियो में वह नाराज नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, "मशहूर हस्तियां, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के अंदर कोई भावना नहीं होती हैं. हमें बस सबकुछ हल्के में ले लेना है."
करीना इन दिनों आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























